Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CG Supplementary Result 2025: छत्तीसगढ़ 10th 12th सप्लीमेंट्री रिजल्ट कभी भी हो सकता है जारी, ऐसे डाउनलोड कर पाएंगे मार्कशीट

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 03:31 PM (IST)

    छत्तीसगढ़ बोर्ड की ओर से द्वितीय पूरक परीक्षाओं का रिजल्ट जल्द ही जारी किये जाने की संभावना है। रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in पर जारी किया जायेगा जहां से स्टूडेंट्स नंबर एवं दिया गया कैप्चा कोड दर्ज करके रिजल्ट चेक कर सकेंगे और मार्कशीट की प्रति डाउनलोड कर पाएंगे।

    Hero Image
    CG Supplementary 10th 12th Result 2025 जल्द होगा जारी।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। सीजी बोर्ड सप्लीमेंट्री रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CGBSE) की ओर से जल्द ही 10वीं एवं 12वीं सप्लीमेंट्री रिजल्ट की घोषणा की जा सकती है। नतीजे ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in पर जारी किये जायेंगे। परिणाम घोषित होने के बाद सभी छात्र रोल नंबर दर्ज करके रिजल्ट की जांच के साथ ही मार्कशीट की प्रति डाउनलोड कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन डेट्स में हुआ था एग्जाम

    छत्तीसगढ़ बोर्ड की ओर से कक्षा 10वीं की द्वितीय पूरक परीक्षाओं का आयोजन 9 से 21 जुलाई 2025 तक करवाया गया था वहीं 12वीं कक्षा के लिए सप्लीमेंट्री एग्जाम का आयोजन 8 से 22 जुलाई 2025 तक हुआ था।

    कैसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट

    • सीजी बोर्ड 10th 12th सप्लीमेंट्री रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर विजिट करना होगा।
    • वेबसाइट के होम पेज पर आपको "परीक्षा परिणाम – हाईस्कूल/ इंटरमीडिएट द्वितीय मुख्य / अवसर परीक्षा 2025" लिंक पर क्लिक करना होगा।
    • अब आपको रोल नंबर एवं दिया गया कैप्चा कोड दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
    • इसके बाद मार्कशीट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकेंगे।

    यह भी पढ़ें- Independence Day 2025 Speech: कविताओं और नारों से सज्जित स्वतंत्रता दिवस पर 500 शब्दों का भाषण

    मुख्य परीक्षा का ऐसा रहा था रिजल्ट

    छात्रों की जानकारी के लिए बता दें कि छत्तीसगढ़ बोर्ड 10th एवं 12th मुख्य परीक्षा रिजल्ट 7 मई को जारी हुआ था। क्लास 10 में 76.53 फीसदी स्टूडेंट्स ने सफलता प्राप्त की थी। इसके अलावा 12th क्लास का रिजल्ट 81.87% स्टूडेंट्स पास हुए थे।

    12वीं कक्षा में अखिल सेन ने 500 में से 491 यानी 98.20% प्रतिशत, श्रुति मंगतानी ने 500 में से 487 (97.40%), वैशाली शाहू ने 500 में से 486 (97.20%), हिमेश कुमार, लिभी ने 500 में से 485 (97.00%) और निशा इक्का ने 500 में से 484 (96.80%) अंक प्राप्त कर टॉप 5 में जगह बनाई थी।

    10वीं में टॉप करने वाले टॉप 5 स्टूडेंट्स

    • इशिका बाला, नमन: 600/595, 99.17 %
    • लिव्यांश देवगन: 600/594 99.00 %
    • रिया, हेमलता, तिपेश यादव: 600/593, 98.83 %
    • अविनाश शाहू, जयेंद्र, प्रवीन प्रजापति, जीवन: 600/592, 98.67 %
    • कालिंदी पटेल, मेघा चंद्र, युवराज, जतिन कुमार: 600/591, 98.50%

    यह भी पढ़ें- Essay on Independence Day 2025: स्वतंत्रता दिवस पर 500 शब्दों में निबंध