Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CBSE Single Girl Child Scholarship: सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ये है लास्ट डेट

    By Nandini DubeyEdited By: Nandini Dubey
    Updated: Wed, 20 Sep 2023 10:48 AM (IST)

    CBSE Single Girl Child Scholarship 2023 जारी सूचना के अनुसार इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स को 18 अक्टूबर 2023 तक अप्लाई करने का मौका दिया जाएगा। इस डेट के बीतने के बाद कोई फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे। स्टूडेंट्स ध्यान रखें कि बोर्ड किसी भी ऑफ़लाइन आवेदन या दस्तावेजों की हार्ड कॉपी स्वीकार इस स्कॉलरशिप के लिए स्वीकार नहीं करेगा।

    Hero Image
    Single Girl Child Scholarship 2023: सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू

    एजुकेशन डेस्क। Single Girl Child Scholarship 2023: सीबीएसई की सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने की राह देख रहीं स्टूडेंट्स के लिए अहम सूचना है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई ने को सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने के इच्छुक छात्राएं आधिकारिक सीबीएसई बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.cbse.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा चाहें तो नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी अप्लाई कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके करें आवेदन 

    Single Girl Child Scholarship 2023: ये मांगी है योग्यता

    यह स्काॅलरशिप पाने की हकदार केवल वह छात्राएं हैं, जो सिंगल चाइल्ड हैं और सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों में 11वीं या 12वीं में पढ़ रही हों और सीबीएसई स्कूल से ही 10वीं कक्षा में पहले पांच विषयों में 60 प्रतिशत अंक हासिल किए हों। इसके अलावा, योग्यता से जुड़े अन्य डिटेल्स की जांच करने के लिए स्टूडेंट्स पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं। 

    CBSE Single Girl Child Scholarship: 18 अक्टूबर, 2023 तक करें आवेदन

    जारी सूचना के अनुसार, इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स को 18 अक्टूबर, 2023 तक अप्लाई करने का मौका दिया जाएगा। इस डेट के बीतने के बाद कोई फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे। स्टूडेंट्स ध्यान रखें कि बोर्ड किसी भी ऑफ़लाइन आवेदन या दस्तावेजों की हार्ड कॉपी स्वीकार इस स्कॉलरशिप के लिए स्वीकार नहीं करेगा।

    CBSE Single Girl Child Scholarship 2023: सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

    सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद, 'होमपेज पर' लिंक पर जाएं और एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें। अब इसके बाद, आवेदन पत्र भरें और आवेदन पत्र पूरा करें। अब पंजीकरण शुल्क का भुगतान करें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। आवेदन पत्र डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट ले लें।

    यह भी पढ़ें : CBSE Board Exam: प्राइवेट स्टूडेंट्स आज से भरें सीबीएसई बोर्ड परीक्षा फॉर्म, जानें लास्ट डेट सहित अन्य अपडेट