Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CBSE ने दिया 9वीं कक्षा के चैप्टर ‘डेटिंग एण्ड रिलेशनशिप्स’ पर स्पष्टीकरण, निजी प्रकाशन की बुक

    Updated: Fri, 02 Feb 2024 01:29 PM (IST)

    CBSE ने अपने स्पष्टीकरण में कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही लेखक गगन दीप कौर द्वारा लिखी गई तथा जी. राम बुक्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रकाशित बुक ‘अ गाइड टू सेल्फ अवेयरनेस एण्ड इम्पॉवरमेंट’ के चैप्टर ‘डेटिंग एण्ड रिलेशनशिप्स’ के कंटेंट निजी प्रकाशन के हैं। “CBSE न तो किसी बुक को पब्लिश करता है और न ही किसी प्राइवेट पब्लिशर की बुक को रिकमेंड करता है।”

    Hero Image
    CBSE की नहीं है क्लास 9 में ‘डेटिंग एण्ड रिलेशनशिप्स’ वाली बुक।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 9 के लिए कई स्कूलों में पढ़ाए जा रहे के वैल्यू एजुकेशन के अंतर्गत एक बुक में ‘डेटिंग एण्ड रिलेशनशिप्स’ के चैप्टर को लेकर स्पष्टीकरण जारी किया है। बोर्ड द्वारा आज यानी शुक्रवार, 2 फरवरी 2024 को जारी स्पष्टीकरण के अनुसार, “एक मीडिया सेक्शन द्वारा ‘डेटिंग एण्ड रिलेशनशिप्स’ चैप्टर में आपत्तिजनक स्टडी मैटेरियल को CBSE का प्रकाशन बताया जा रहा है। यह पूरी तरह से निराधार और असत्य है।”

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ ही CBSE ने अपने स्पष्टीकरण में जानकारी साझा की है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही लेखक गगन दीप कौर द्वारा लिखी गई तथा जी. राम बुक्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रकाशित बुक ‘अ गाइड टू सेल्फ अवेयरनेस एण्ड इम्पॉवरमेंट’ के चैप्टर ‘डेटिंग एण्ड रिलेशनशिप्स’ में दी गई अध्ययन सामग्री इस निजी प्रकाशन की है। बोर्ड ने कहा, “CBSE न तो किसी बुक को पब्लिश करता है और न ही किसी प्राइवेट पब्लिशर की बुक को रिकमेंड करता है।”

    क्या है पूरा मामला?

    दरअसल, CBSE का यह स्पष्टीकरण कुछ स्कूलों में वैल्यू एजुकेशन के लिए कक्षा 9 के लिए पढ़ाई जा रही एक बुक के चैप्टर ‘डेटिंग एण्ड रिलेशनशिप्स’ को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्ट को लेकर जारी किया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (पहले ट्विटर) पर कई यूजर्स ने इस चैप्टर को लेकर कटाक्ष किया जा रहा है कि ‘ऐसे हैं आज की स्कूल किताबे’। ऐसे ही इस एक पोस्ट पर सोशल नेटवर्किंग साइट टिंडर इंडिया के आधिकारिक हैंडल से भी इनका समर्थन किया गया।