CBSE Date Sheet 2024: सीबीएसई डेटशीट का इंतजार जल्द होगा खत्म, पढ़ें पिछले सालों में कब रिलीज हुआ था शेड्यूल
सीबीएसई डेटशीट (CBSE Date Sheet 2024) जल्द ही पोर्टल पर उपलब्ध होगी। वहीं साल 2021-2022 में सीबीएसई बोर्ड 10वीं 12वीं की परीक्षाएं 2 टर्म में आयोजित की गईं थीं। पहले टर्म की परीक्षा दिसंबर में और दूसरे टर्म की परीक्षा मई-जून में आयोजित हुई थीं। इसके लिए पहले टर्म की डेटशीट 15 अक्टूबर 2021 को जारी की गई थी। वहीं सेकेंड टर्म के लिए डेटशीट मार्च में रिलीज हुई थी।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। CBSE Date Sheet 2024: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) की ओर से जल्द ही 10वीं और 12वीं कक्षाओं के लिए डेटशीट रिलीज की जाएगी। संभावना है कि अगले कुछ दिनों में बोर्ड CBSE 10th, 12th Date Sheet 2024 का एलान कर दिया जाएगा। टाइमटेबल जारी होने के बाद कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट्स cbse.gov.in और cbse.nic.in पर इसे देख सकेंगे। इसी बीच आइए डालते हैं कि पिछले वर्षों में बोर्ड ने कब डेटशीट जारी की थी। इसके साथ ही परीक्षाएं कब शुरू हुई थीं।
CBSE Date Sheet 2024: पिछले सालों में इन तिथियों में जारी हुई थी सीबीएसई बोर्ड एग्जाम की डेटशीट
- साल 2022- 2023 के लिए सीबीएसई 10वीं, 12वीं की डेटशीट का एलान दिसंबर के आखिरी सप्ताह में किया गया था। वहीं, परीक्षा की शुरुआत 15 फरवरी, 2023 से हुई थी। इसके तहत, 12वीं की परीक्षाएं 5 अप्रैल 2023 को समाप्त हुई थीं। वहीं, 10वीं की परीक्षाएं 21 मार्च 2023 को समाप्त हुई थीं।
-साल 2021-2022 में सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं 2 टर्म में आयोजित की गईं थीं। पहले टर्म की परीक्षा दिसंबर में और दूसरे टर्म की परीक्षा मई-जून में आयोजित हुई थीं। इसके लिए पहले टर्म की डेटशीट 15 अक्टूबर, 2021 को जारी की गई थी। वहीं, सेकेंड टर्म के लिए डेटशीट मार्च में रिलीज हुई थी।रिजल्ट की घोषणा 26 जुलाई, 2022 को हुई थी।
- वर्ष 2020- 2021 में CBSE Board एग्जाम की डेटशीट दिसंबर में ही जारी की गई थी। हालांकि, परीक्षा कोरोना के चलते रद्द कर दी गईं थी। इसके बाद, छात्रों का रिजल्ट 30 जुलाई को आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर जारी किया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।