Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CBSE Date Sheet 2024: सीबीएसई डेटशीट का इंतजार जल्द होगा खत्म, पढ़ें पिछले सालों में कब रिलीज हुआ था शेड्यूल

    By Nandini DubeyEdited By: Nandini Dubey
    Updated: Thu, 07 Dec 2023 11:19 AM (IST)

    सीबीएसई डेटशीट (CBSE Date Sheet 2024) जल्द ही पोर्टल पर उपलब्ध होगी। वहीं साल 2021-2022 में सीबीएसई बोर्ड 10वीं 12वीं की परीक्षाएं 2 टर्म में आयोजित की गईं थीं। पहले टर्म की परीक्षा दिसंबर में और दूसरे टर्म की परीक्षा मई-जून में आयोजित हुई थीं। इसके लिए पहले टर्म की डेटशीट 15 अक्टूबर 2021 को जारी की गई थी। वहीं सेकेंड टर्म के लिए डेटशीट मार्च में रिलीज हुई थी।

    Hero Image
    CBSE Date Sheet 2024: सीबीएसई डेटशीट का इंतजार जल्द होगा खत्म, पढ़ें पिछले सालों में कब रिलीज हुआ था शेड्यूल

     एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। CBSE Date Sheet 2024: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) की ओर से जल्द ही 10वीं और 12वीं कक्षाओं के लिए डेटशीट रिलीज की जाएगी। संभावना है कि अगले कुछ दिनों में बोर्ड CBSE 10th, 12th Date Sheet 2024 का एलान कर दिया जाएगा। टाइमटेबल जारी होने के बाद कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट्स cbse.gov.in और cbse.nic.in पर इसे देख सकेंगे। इसी बीच आइए डालते हैं कि पिछले वर्षों में बोर्ड ने कब डेटशीट जारी की थी। इसके साथ ही परीक्षाएं कब शुरू हुई थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CBSE Date Sheet 2024: पिछले सालों में इन तिथियों में जारी हुई थी सीबीएसई बोर्ड एग्जाम की  डेटशीट

    - साल 2022- 2023 के लिए सीबीएसई 10वीं, 12वीं की डेटशीट का एलान दिसंबर के आखिरी सप्ताह में किया गया था। वहीं, परीक्षा की शुरुआत 15 फरवरी, 2023 से हुई थी। इसके तहत, 12वीं की परीक्षाएं 5 अप्रैल 2023 को समाप्त हुई थीं। वहीं, 10वीं की परीक्षाएं 21 मार्च 2023 को समाप्त हुई थीं।

    -साल 2021-2022 में सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं 2 टर्म में आयोजित की गईं थीं। पहले टर्म की परीक्षा दिसंबर में और दूसरे टर्म की परीक्षा मई-जून में आयोजित हुई थीं। इसके लिए पहले टर्म की डेटशीट 15 अक्टूबर, 2021 को जारी की गई थी। वहीं, सेकेंड टर्म के लिए डेटशीट मार्च में रिलीज हुई थी।रिजल्ट की घोषणा 26 जुलाई, 2022 को हुई थी।

    - वर्ष 2020- 2021 में CBSE Board एग्जाम की डेटशीट दिसंबर में ही जारी की गई थी। हालांकि, परीक्षा कोरोना के चलते रद्द कर दी गईं थी। इसके बाद, छात्रों का रिजल्ट 30 जुलाई को आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर जारी किया गया था।

    यह भी पढ़ें: CBSE Exam 2024: सीबीएसई ने किया बड़ा एलान, 10वीं, 12वीं में नहीं मिलेगी डिस्टिंक्शन और ओवरऑल डिवीजन

     

    यह भी पढ़ें: CBSE 2024 Date Sheet: इसी महीने या फिर जनवरी में आएगी सीबीएसई डेटशीट, स्टूडेंट्स यहां चेक करें ताजा अपडेट

    comedy show banner