CBSE Class 10th Result 2025: सीबीएसई बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट अगले महीने इस डेट में हो सकता है जारी, मार्कशीट ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड
सीबीएसई बोर्ड की ओर से 10th क्लास का रिजल्ट (CBSE Secondary Result 2025) अगले माह 10 से 15 मई के बीच जारी कर सकता है। हालांकि अभी तक बोर्ड ने आधिकारिक डेट की जानकारी साझा नहीं की है। नतीजे जारी होने के बाद स्टूडेंट्स वेबसाइट डिजिलॉकर उमंग एप एसएमएस से रिजल्ट की जांच कर पायेंगे। इस बार 24 लाख से अधिक छात्रों ने परीक्षा दी है।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। सीबीएसई सेकेंडरी रिजल्ट 2025 का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण अपडेट है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एवं पिछले वर्ष के ट्रेंड के अनुसार सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (सीबीएसई) 10वीं कक्षा का रिजल्ट 10 से 15 मई 2025 के बीच जारी कर सकता है। हालांकि, अभी तक बोर्ड की ओर से आधिकारिक सूचना जारी होने का इंतजार है।
सीबीएसई की ओर से 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से 18 मार्च 2025 तक संपन्न करवाई गई थीं जिसमें 24.12 लाख स्टूडेंट्स ने भाग लिया था। इन सभी छात्रों का रिजल्ट का इंतजार एक महीने के अंदर समाप्त होने वाला है।
वेबसाइट, डिजिलॉकर, उमंग एवं एसएमएस से चेक किया जा सकेगा रिजल्ट
सीबीएसई बोर्ड 10th रिजल्ट 2025 जारी होने के बाद डायरेक्ट लिंक ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर एक्टिव हो जायेगा। स्टूडेंट्स की संख्या अधिक होने के चलते वेबसाइट पर रिजल्ट खुलने में दिक्कत हो सकती है, ऐसे में आप डिजिलॉकर के एप या पोर्टल results.digilocker.gov.in पर जाकर नतीजे चेक कर सकेंगे। इन सबके अलावा छात्र या उनके अभिभावक उमंग एप और एसएमएस से भी CBSE 10th Result 2025 चेक कर सकेंगे।
मार्कशीट कैसे कर सकेंगे डाउनलोड
- CBSE Matric Result 2025 चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर विजिट करना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको रिजल्ट के एक्टिव लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको नए पेज पर रोल नंबर एवं पासवर्ड दर्ज भरकर सबमिट करना होगा।
- इसके बाद आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकेंगे।
पास होने के लिए हर विषय में 33 फीसदी अंक प्राप्त करना अनिवार्य
सीबीएसई बोर्ड दसवीं कक्षा में पास होने के लिए स्टूडेंट्स को सभी विषयों में अलग अलग न्यूनतम 33 फीसदी अंक प्राप्त करना आवश्यक होगा। इससे कम अंक आने पर छात्र अनुत्तीर्ण माने जायेंगे। हालांकि, एक या दो विषयों में फेल होने वाले स्टूडेंट्स कंपार्टमेंट एग्जाम में भाग लेकर दोबारा परीक्षा देकर अपना साल बर्बाद होने से बचा सकेंगे।
अगले वर्ष से नहीं होंगे कंपार्टमेंट एग्जाम
छात्रों की जानकारी के लिए बता दें कि अगले सत्र से सीबीएसई 10वीं कक्षा के लिए कपार्टमेंट एग्जाम का आयोजन नहीं करेगा। लेकिन बोर्ड 2026 से दो बार परीक्षाओं का आयोजन करेगा। वर्ष 2026 में 10th क्लास के पहले चरण की परीक्षा 17 फरवरी से 6 मार्च 2026 तक आयोजित की जाएंगी वहीं दूसरे चरण की परीक्षाएं 5 मई से 20 मई तक संपन्न करवाई जाएंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।