Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CBSE: सीबीएससी ने स्कूलों को सेम नाम और Affiliation नंबर से दूसरी ब्रांच खोलने को दी मंजूरी, पढ़ें डिटेल

    Updated: Wed, 26 Feb 2025 06:51 PM (IST)

    केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने स्कूलों को सेम नाम और Affiliation नंबर से स्कूल की दूसरी ब्रांचेज खोलने की अनुमति दे दी है। स्कूल दूसरी ब्रांच केवल प्री प्राइमरी कक्षा से लेकर 5वीं तक ही खोल सकेंगे। मुख्य स्कूल में कक्षा 6 से 12वीं तक की कक्षाएं संचालित करने की अनुमति रहेगी। हालांकि स्कूलों को स्टाफ पूरी तरह से अलग रखना होगा।

    Hero Image
    सीबीएससी ने स्कूलों को सेम नाम और Affiliation नंबर से दूसरी ब्रांच खोलने को दी मंजूरी

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की ओर से स्कूलों को खुशखबरी दी गई है। अब एक ही स्कूल को सेम नाम और Affiliation नंबर का उपयोग करके स्कूल की अन्य ब्रांचेज खोलने को मंजूरी प्रदान कर दी गई है। अभी तक सभी स्कूलों को नया स्कूल खोलने के लिए अलग से मान्यता लेनी होती थी। लेकिन अब इस नियम के बाद वे स्कूल की शाखा उसी नाम से खोलने के लिए स्वतंत्र हो जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केवल 5 तक ही खोल सकेंगे ब्रांच

    आपको बता दें कि सीबीएसई के नए नियम के मुताबिक स्कूल केवल प्री प्राइमरी कक्षा से लेकर 5वीं क्लास तक ही खोल सकेंगे। इसके तहत स्कूल 5वीं कक्षा तक स्कूल की अलग ब्रांच खोल सकेंगे। मुख्य स्कूल में वे कक्षा 6 से लेकर कक्षा 12वीं तक की कक्षाएं संचालित कर पाएंगे।

    सीबीएसई सचिव हिमांशु गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया, "दोनों शाखाओं का प्रबंधन और स्वामित्व समान होगा और दोनों स्कूल समान प्रशासनिक और शैक्षणिक प्रथाओं को साझा करेंगे। दोनों शाखाओं के लिए एक सामान्य वेबसाइट होगी और वेबसाइट में स्पष्ट रूप से शाखा स्कूल को समर्पित एक अनुभाग होगा।"

    आगे जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि "दोनों स्कूलों के खातों को बनाए रखने के अलावा दोनों शाखाओं के प्रवेश का प्रबंधन मुख्य स्कूल द्वारा किया जाएगा। शाखा स्कूल से मुख्य स्कूल में छात्रों का निर्बाध संक्रमण होगा और छात्रों को नए प्रवेश के रूप में नहीं माना जाएगा, बल्कि प्राकृतिक प्रगति के माध्यम से कक्षा 6 में पदोन्नत माना जाएगा।"

    मुख्य स्कूल से दिया जायेगा वेतन

    सीबीएसई के नए नियम के मुताबिक स्कूलों को अलग-अलग शाखाओं में एजुकेशनल एवं नॉन एजुकेशनल स्टाफ अलग-अलग रखना होगा लेकिन इस स्टाफ को वेतन मेन स्कूल परिसर के माध्यम से दिया जायेगा।

    सीबीएसई अगले सत्र से 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं को दो बार करेगा आयोजित

    केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से अगले वर्ष 2026 से साल में दो बार कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित करवाए जाने का मसौदा तैयार हुआ है। सीबीएसई की ओर से इस ड्राफ्ट को मंजूरी प्रदान कर दी गई है। सीबीएसई की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक वर्ष 2026 में 10th क्लास के पहले चरण की परीक्षा 17 फरवरी से 6 मार्च 2026 तक आयोजित की जाएंगी वहीं दूसरे चरण की परीक्षाएं 5 मई से 20 मई तक संपन्न करवाई जाएंगी।

    यह भी पढ़ें- CBSE Exam: सीबीएसई 10th बोर्ड एग्जाम में 2026 से क्या-क्या होंगे बदलाव, पढ़ें A to Z पूरी डिटेल

    comedy show banner
    comedy show banner