CBSE: टीचर्स की क्वालिफिकेशन डिटेल नहीं देने पर सीबीएसई ने स्कूलों पर जताई नाराजगी, पढ़िए क्या है पूरा मामला
सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि उनके पास शिक्षक सहित अन्य मांगे गए डिटेल्स को उपलब्ध कराने का यह आखिरी मौका होगा। यह अवसर बीतने के बाद बोर्ड की ओर से कोई मौका नहीं दिया जाएगा इसलिए समय रहते विवरण उपलब्ध करा दें। इस संबंध में फुल नोटिफिकेशन बोर्ड की वेबसाइट पर स्कूल चेक कर सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। सीबीएसई बोर्ड ने स्कूलों की ओर से टीचर्स की क्वालिफिकेशन डिटेल उपलब्ध नहीं कराने पर नाराजती जताई है। बोर्ड ने कहा है कि, कई बार निर्देश देने के बावजूद अभी तक स्कूलों ने अपनी वेबसाइट पर स्टाॅफ की डिटेल्स और अन्य अहम डॉक्यूमेंट्स निर्धारित प्रारूप में अपलोड नहीं किए हैं। ऐसे में स्कूलों को एक और अंतिम मौका दिया जा रहा है। इस अवधि में शिक्षण संस्थानों को पूरा विवरण उपलब्ध कराना होगा। समय पर ऐसा नहीं करने वाले स्कूलों के खिलाफ फिर एक्शन लिया जाएगा।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने आधिकारिक वेबसाइट https:/ /www.cbse.gov. in/ cbse new/ cbse.html पर इस संबंध में नोटिस जारी किया है। इसके अनुसार, बार-बार निर्देश देने के बावजूद, कई संबद्ध स्कूलों के पास अभी भी एक फंक्शनल वेबसाइट नहीं है। अगर, कुछ स्कूलों के पास website हैं भी तो उस पर आवश्यक जानकारी और दस्तावेज़ या तो अपलोड नहीं किए हैं या केवल आंशिक रूप से अपलोड किए गए हैं। वहीं, कुछ मामलों में, स्कूलों ने जानकारी/दस्तावेज़ अपलोड कर दिए हैं, लेकिन लिंक एक्टिव नहीं किया हैं। साथ ही, कुछ स्कूलों ने निर्धारित जानकारी/दस्तावेज अपलोड कर दिए हैं, लेकिन इनके आइकन या लिंक होमपेज पर टॉप लेवल से प्रदर्शित नहीं किए हैं।
CBSE Board: 30 दिनों के भीतर उपलब्ध करानी होगी डिटेल
बोर्ड ने अपने नोटिस में कहा कि, इन सभी संबद्ध स्कूलों को निर्देश दिए जाते हैं कि, वे इस परिपत्र के जारी होने के 30 दिनों के भीतर पूरा डेटा उपलब्ध करा दें। यह उन स्कूलों के पास अंतिम अवसर होगा, जिन्होंने अभी तक निर्देशों का पालन नहीं किया है। इसके बाद, उन्हें कोई दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा। संबंधित स्कूल चाहें तो पूरा नोटिफिकेशन आधिकािरक वेबसाइट पर जाकर पढ़ सकते हैं।
CBSE Board Exam 2025: 15 फरवरी से शुरू होंगी सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं
सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी, 2025 से शुरू हो रही हैं। बारहवीं कक्षा के लिए पहल दिन यानी कि 15 फरवरी को एंटरप्रेन्योरशिप सब्जेक्ट की परीक्षा होगी। वहीं, फाइनल परीक्षा 4 अप्रैल को साइकोलॉजी की होगी। सभी अहम विषयों की परीक्षाएं सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित की जाएंगी। परीक्षार्थियों को निर्धारित समय पर एग्जाम सेंटर पर रिपोर्ट करना होगा। देरी से आने वाले स्टूडेंट्स को एग्जाम सेंटर पर एंट्री नहीं दी जाएगी। इसलिए इस बात का ध्यान रखें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।