Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CBSE Board Exam 2025: अटेंडेंस पर सीबीएसई हुआ सख्त, रिकॉर्ड देखने के लिए खुद करेगा निरीक्षण

    Updated: Sat, 12 Oct 2024 07:52 AM (IST)

    छात्र-छात्राओं की उपिस्थिति को लेकर सीबीएसई बोर्ड अचानक स्कूलों में निरीक्षण कर सकता है। इस दौरान अगर कोई भी रिकॉर्ड गड़बड़ मिलते हैं तो फिर संबंधित संस्थानों पर कार्रवाई हो सकती है। बता दें कि बोर्ड परीक्षाएं फरवरी में शुरू होनी है जिसके लिए जल्द ही डेटशीट भी रिलीज हो सकती है। यह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी।

    Hero Image
    सीबीएसई बोर्ड ने इस संबंध में डिटेल्ड नोटिफिकेशन जारी किया है।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। सीबीएसई बोर्ड स्टूडेंट्स की अटेंडेंस को लेकर एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इसमे स्पष्ट रूप से कहा गया है कि, छात्र-छात्राओं की साल में 75 फीसदी उपस्थिति अनिवार्य है। इस संबंध में बोर्ड की ओर से एक नोटिफिकेशन भी जारी किया है। इसमें सख्ती से कहा गया है कि, बोर्ड केवल मेडिकल एमरजेंसी, राष्ट्रीय खेलों में भागीदारी और अन्य कारणों से 25% छूट ही प्रदान करता है। इसके लिए भी स्टूडेंट्स को इनसे संबंधित डॉक्यूमेंट्स प्रस्तुत करने होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CBSE Board Exam 2025: बोर्ड ने जारी किया नोटिफिकेशन 

    सीबीएसई बोर्ड ने अपने जारी डिटेल्ड नोटिफिकेशन में आगे कहा है कि, “ स्कूल केवल एकेडमिक शिक्षा के केंद्र ही नहीं हैं बल्कि छात्रों के ओवरऑल डेवलपमेंट में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। स्कूल्स सब्जेक्ट नॉलेज देने के साथ-साथ एक्सट्रेकरिकुलर एक्टिविटीज, चरित्र निर्माण, मूल्यों का समावेश, टीम वर्क सहित बहुत कुछ सिखाते हैं। इसलिए, स्कूल में छात्र-छात्राओं की नियमित उपस्थिति उनके ओवरऑल डेवलपमेंट के लिए बेहद जरूरी है।

    सीबीएसई बोर्ड कर सकता विजिट

    बोर्ड ने जारी सूचना में यह भी कहा कि, छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रिकॉर्ड को वैरीफाई करने के लिए विजिट की जा सकती है। निरीक्षणों के दौरान अगर कोई ऐसा पाया गया कि रिकार्ड अधूरे हैं या फिर यह स्पष्ट है कि छात्र नियमित रूप से उपस्थित नहीं हो रहे हैं तो ऐसे में स्कूल पर कड़ी कार्रवाई हो सकती है। इसके साथ ही स्टूडेंट्स को भी बोर्ड परीक्षाओं से वंचित किया जा सकता है। इसलिए इस बात का पूरा ध्यान रखें। बोर्ड ने यह भी कहा है कि, अगर एक बार स्कूल ने स्टूडेंट्स की शार्ट अटेंडेंस की डिटेल भेज दी तो फिर उसमे किसी भी बदलाव की अनुमति नहीं दी जाएगी। 

    बता दें कि इसके अलावा, बोर्ड ने हाल ही में विंटर बाउंड स्कूलों के लिए प्रयोगात्मक परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी है। यह एग्जाम नवंबर में 5 तारीख से शुरू किए जाएंगे। शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए 10वीं, 12वीं की व्यावहारिक परीक्षा/प्रोजेक्ट/आंतरिक मूल्यांकन नवंबर में होगा। हालांकि, देश-विदेश के अन्य स्कूलों के लिए यह तारीख 1 जनवरी, 2025 है। इसका भी डिटेल्स में नोटिफिकेशन पोर्टल पर उपलब्ध कराया गया है, जिसे संबंधित शैक्षणिक संस्थान आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं। इसके बाद इन दिशा-निर्देशों के आधार पर अपने यहां प्रैक्टिकल एग्जाम करा सकते हैं। बता दें कि इस बार सीबीएसई 10वीं, 12वीं की परीक्षा फरवरी में होगी।  

    comedy show banner