Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CBSE Result 2023 Date: सीबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट घोषित, ये रहा लिंक, मार्कशीट डिजीलॉकर से करें डाउनलोड

    By Jagran NewsEdited By: Jagran News Network
    Updated: Fri, 12 May 2023 03:07 PM (IST)

    CBSE Result 2023 Date सीबीएसई बोर्ड की ओर से 38 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स को मार्कशीट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट की डिजिटल कॉपी डाउनलोड करने से संबंधित नोटिफिकेशन जारी की गयी है। स्टूडेंट्स डिजीलॉकर ऐप पर जाकर सिक्योरिटी पिन दर्ज करके सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकेंगे।

    Hero Image
    CBSE Result 2023 Date: सीबीएससी रिजल्ट जारी हो जाने के बाद डिजीलॉकर से डाउनलोड कर सकते हैं मार्कशीट।

    CBSE Result 2023 Date: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) की ओर से 38 लाख स्टूडेंट्स के लिए नोटिफिकेशन जारी कर बड़ी खबर साझा की गयी है। बोर्ड की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर बताया गया है कि रिजल्ट घोषित होने के बाद स्टूडेंट्स अपनी मार्कशीट कम सर्टिफिकेट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट की डिजिटल कॉपी डिजीलॉकर ऐप से डाउनलोड कर सकेंगे। मार्कशीट एवं माइग्रेशन सर्टिफिकेट की डिजिटल कॉपी डिजीलॉकर ऐप से डाउनलोड करने के लिए स्टूडेंट्स को एक सिक्योरिटी पिन की आवश्यकता होगी जो उनको विद्यालय की ओर से प्रोवाइड कराया जायेगा। नोटिफिकेशन के अनुसार सभी विद्यालय 10वीं एवं कक्षा 12वीं के सभी स्टूडेंट्स को सिक्योरिटी पिन एवं यूजर मैनुअल अलग-अलग प्रोवाइड करवाएं जिससे सभी विधार्थी अपनी मार्कशीट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें लेटेस्ट अपडेट- LIVE CBSE Result 2023 Updates: सीबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट इन लिंक से करें चेक, 16 मई से करें वेरीफिकेशन, फोटोकॉपी और रि-वैल्यूएशन के लिए आवेदन

    CBSE Result 2023 Date: विद्यालय ऐसे प्राप्त कर सकेंगे सिक्योरिटी पिन

    सीबीएसई की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार सभी विद्यालयों को सिक्योरिटी पिन जेनरेट करने के लिए सर्वप्रथम cbsedigitallocker.gov.in/public/auth/login पर जाकर लॉग-इन क्रेडेंशियल दर्ज करके लॉग-इन करना होगा। इसके बाद स्क्रीन के लेफ्ट पैनल पर डाउनलोड पिन फाइल लिंक पर क्लिक करना है। एक नयी स्क्रीन पर दिए पिन डाउनलोड करने से संबंधित लिंक पर क्लिक करें। अब कक्षा 10वीं या कक्षा 12वीं जिस भी कक्षा सिक्योरिटी पिन डाउनलोड करना है उस पर क्लिक करें।

    CBSE Result 2023 Date: स्टूडेंट्स डिजीलॉकर से डाउनलोड कर सकेंगे मार्कशीट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट

    सिक्योरिटी पिन और यूजर मैनुअल सभी स्टूडेंट्स को अलग-अलग विद्यालय की ओर से दिया जायेगा। सिक्योरिटी पिन मिलने के बाद छात्र-छात्राएं आसान स्टेप्स को फॉलो करके मार्कशीट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकेंगे। सीबीएसई बोर्ड से परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स अपने सर्टिफिकेट डिजीलॉकर के पोर्टल result.digilocker.gov.in पर जाकर या डिजीलॉकर के ऐप से डाउनलोड कर सकेंगे। मार्कशीट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए स्टूडेंट्स को 6 अंको का सिक्योरिटी पिन व अन्य जानकारी दर्ज करनी होगी।

    CBSE Board Result Date: उमंग और डिजीलॉकर ऐप पर भी होगा जारी, देखें डिटेल