Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    CBSE Practical Exams 2025: सीबीएसई ने प्रैक्टिकल एग्जाम डेट की घोषणा, Nov में इस तारीख से शुरू होंगी परीक्षाएं

    Updated: Fri, 11 Oct 2024 09:33 AM (IST)

    सीबीएसई आमतौर पर विंटर स्कूलों के लिए प्रायाेगिक परीक्षाएं नवंबर-दिसंबर के महीने में ही आयोजित करता है। पिछले वर्ष यह परीक्षाएं 14 नवंबर 2023 से 14 दिसंबर 2023 तक आयोजित की गई थीं। इस वर्ष 5 नवंबर से कंडक्ट कराई जा रही हैं। संबंधित स्कूलों को सलाह दी जाती है कि वे पोर्टल पर मौजूद नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ लें।

    Hero Image
    5 नवंबर से शुरू होंगी सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं की प्रायोगिक परीक्षाएं (file photo)

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने प्रैक्टिकल एग्जाम डेट की घोषणा कर दी है। कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए व्यावहारिक परीक्षाएं 5 नवंबर से 5 दिसंबर तक आयोजित किए जाएंगे। बोर्ड ने यह डेट्स विंटर बाउंड स्कूलों के लिए जारी की है। सीबीएसई बोर्ड ने इस संबंध में जारी नोटिफिकेशन में कहा है कि, शीतकालीन स्कूलों में दसवीं और बारहवीं के लिए व्यावहारिक परीक्षा और आंतरिक मूल्यांकन 5 नवंबर से 5 दिसंबर तक आयोजित किए जाएंगे, क्योंकि ऐसे स्कूल जनवरी 2025 में बंद हो सकते हैं। अन्य सभी के लिए आंतरिक परीक्षा स्कूल 1 जनवरी, 2025 से आयोजित किए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CBSE Board Practical Exam Date 2025: अन्य स्कूलों में जनवरी से होंगी ये परीक्षाएं 

    बोर्ड ने नोटिस में आगे कहा कि, भारत और विदेश में सभी संबद्ध स्कूलों के लिए शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए व्यावहारिक परीक्षा/प्रोजेक्ट/आंतरिक मूल्यांकन 1 जनवरी 2025 से निर्धारित हैं। हालांकि, सर्दियों के मौसम के कारण जनवरी के दौरान शीतकालीन स्कूलों के बंद रहने की उम्मीद रहती है। इसलिए इनकी परीक्षाएं नवंबर में होंगी। 

    (file photo)

    CBSE Board Exam 2025: जारी हुई गाइडलाइन 

    बोर्ड ने प्रैक्टिकल परीक्षाओं के आयोजन को लेकर सभी स्कूलों के लिए एसओपी और अन्य दिशानिर्देश जारी किए हैं। इसमे स्कूलों को प्रायोगिक परीक्षाओं के अंक अपलोड करना, बाहरी परीक्षक की नियुक्ति, अनुचित साधन, प्रैक्टिकल के लिए उत्तर पुस्तिका, परीक्षा आयोजित करने की प्रक्रिया सहित अन्य के बारे में डिटेल्स में गाइडलाइन जारी की गई है। संबंधित स्कूलों को सलाह दी जाती है कि वे पोर्टल पर मौजूद नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ लें, जिससे एग्जाम कंडक्ट कराने में कोई प्रॉब्लम न आए। इसके साथ ही पूरी गाइडलाइन को फॉलो करें। 

    CBSE Board Exam Date Sheet 2025: जल्द जारी होगी डेटशीट

    सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध स्कूलों में 10वीं और 12वीं कक्षाओं में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं इस वक्त बड़ी बेसब्री से डेटशीट का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, अभी बोर्ड की ओर से कोई ऑफिशियल जानकारी तो इस संबंध में सामने नहीं आई है लेकिन पिछले वर्षों के पैटर्न को देखते हुए संभव है कि यह दिसंबर के पहले सप्ताह में रिलीज कर दी जाए। सटीक डेट की जांच करने के लिए स्टूडेंट्स को ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना चाहिए। बता दें कि बोर्ड परीक्षाएं पिछले वर्षों की तरह 15 फरवरी, 2025 से आयोजित की जाएंगी। डेटशीट रिलीज होने के बाद स्टूडेंट्स इसे पोर्टल से विषयवार चेक कर सकेंगे। 

    यह भी पढ़ें: CBSE Date Sheet 2025: सीबीएसई 10th,12th की डेटशीट पर बड़ी अपडेट, पढ़ें कब होगी जारी, Feb में होनी हैं परीक्षा