Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CBSE Board 10th Exam 2025: स्टूडेंट्स बोले- ज्यादा मुश्किल नहीं था संस्कृत का पेपर, समय पर हुआ खत्म

    Updated: Sat, 22 Feb 2025 03:05 PM (IST)

    केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से दसवीं कक्षा की परीक्षाएं 18 मार्च 2025 को समाप्त हो जाएंगी। परीक्षा के आखिरी दिन कंप्यूटर एप्लीकेशन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सहित अन्य सब्जेक्ट का पेपर होगा। 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 4 अप्रैल 2025 तक चलेंगी। इसके बाद बोर्ड की ओर से आंसर-शीट की जांच शुरू होगी। इसके लिए एक तय डेडलाइन के भीतर कांपियों को जांचना होगा।

    Hero Image
    CBSE Board Exam 2025: दोपहर 1 बजकर 30 मिनट तक आयोजित हुई परीक्षा

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। सीबीएसई बोर्ड दसवीं के स्टूडेंट्स के लिए आज, 22 फरवरी, 2025 को संस्कृत विषय की परीक्षा कराई गई है। एग्जाम सुबह 10 बजकर 30 मिनट से शुरू हो हुआ था। परीक्षा शुरू होने से पहले स्टूडेंट्स को 10 मिनट क्वैश्चन पेपर पढ़ने के लिए दिए गए थे। एग्जाम के बाद, अब छात्र-छात्राओं के रिएक्शन भी सामने आ गए हैं। स्टूडेंट्स का कहना है कि, पेपर ठीक था और समय पर पूरा हो गया था। स्टूडेंट्स को सॉल्व करने में कोई मुश्किल नहीं हुई।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर पिछले साल की बात करें तो यह पेपर स्टूडेंट्स के लिए ठीक रहा था। कुछ स्टूडेंट्स ने उस वक्त बताया था कि क्वैश्चन पेपर ठीक था और समय पर पूरा हो गया था। हालांकि, कुछ सेक्शन के क्वैश्चन ईजी नहीं थे लेकिन ओवरऑल पेपपर को देखा जाए तो ठीक रहा था।

    CBSE Board 10th Exam 2025: 25 फरवरी को है सोशल साइंस का पेपर

    सीबीएसई बोर्ड दसवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के लिए अब आज से दो दिन बाद यानी 25 फरवरी, 2025 को सोशल साइंस का पेपर कराया जाएगा। यह परीक्षा भी सुबह साढ़े दस बजे ही शुरू होगी। स्टूडेंट्स को निर्धारित समय पर एग्जाम सेंटर पर रिपोर्ट करना होगा। 

    केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। 10वीं कक्षा में अब तक इंग्लिश, हिंदुस्तानी म्यूजिक (PER INS), सिक्योरिटी ऑटोमोटिव, साइंस, फूड प्रोडक्शन, एग्रीकल्चर, मल्टीमीडिया और डाटा साइंस का पेपर हो चुका है। वहीं, 12वीं कक्षा में भी अभी तक, entrepreneurship, फिजिकल एजुकेशन, डेटा साइंस, हेल्थ केयर, अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन, टाइपोग्राफी एंड एप्लीकेशन और फिजिक्स सहित अन्य सब्जेक्ट्स के पेपर हो चुके हैं।

    CBSE Board Exam Twice a Year 2025: साल में 2 बार परीक्षा कराने के लिए बोर्ड ने शुरू कर दी है तैयारी 

    सीबीएसई बोर्ड की ओर से साल में 2 बार परीक्षाएं आयोजित करने को लेकर तैयारियां तेज हो चुकी हैं। हाल ही में इससे जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आई थी, जिसमें कहा गया है कि बोर्ड विदेशी स्कूलों के लिए ग्लोबल करिकुलम लॉन्च करने जा रहा है। इसके साथ ही, छात्र-छात्राओं के एग्जाम स्ट्रेस को कम करने के लिए साल में 2 बार एग्जाम करने के संबंध में भी कदम उठाए जा रहे हैं। इस संबंध में मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पहले राउंड की परीक्षा फरवरी के महीने में हो सकती है। अगले राउंड के एग्जाम मई में हो सकता है।  

    यह भी पढ़ें: CBSE: फरवरी में होगी पहले राउंड की परीक्षा, कंपार्टमेंट होगा बंद, साल में 2 बार एग्जाम कराने की ये है प्लानिंग