Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई ने किया एलान, अगले साल भी 15 फरवरी से होंगी 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं

    By Nandini DubeyEdited By: Nandini Dubey
    Updated: Fri, 12 May 2023 03:20 PM (IST)

    CBSE Board Exam 2024 सीबीएसई कक्षा 10 के परिणाम 2023 में छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 94.25 प्रतिशत रहा है जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 92.27 फीसदी गया है। वहीं कुल पास प्रतिशत 93.12% रहा है। नतीजे आधिकारिक वेबसाइट पर चेक किए जा सकते हैं।

    Hero Image
    CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं अगले साल भी 15 फरवरी, 2024 से शुरू होंगी।

    एजुकेशन डेस्क। CBSE Board Exam 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई ने 10वीं, 12वीं के परीक्षा परिणाम जारी करने के साथ ही अगले वर्ष में आयोजित होने वाली परीक्षाओं की तिथि भी घोषणा कर दी है। सीबीएसई ने एलान किया है कि अगले साल यानी कि 2024 में भी बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी, 2023 से आयोजित की जाएंगी। इस संबंध में परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि अगले साल भी परीक्षाएं फरवरी में पंद्रह तारीख से शुरू होंगी। बता दें कि इस साल भी सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से ही आयोजित की गई थीं। वहीं, जिन छात्र-छात्राओं ने अभी तक नतीजे चेक नहीं किए हैं, वे नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक या फिर ऑफिशियल वेबसाइट्स की लिस्ट पर चेक कर सकते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक 

    इन वेसबाइट्स पर देखें नतीजे 

    cbseresults.nic.in

    cbse.nic.in

    cbse.gov.in

    digilocker.gov.in

    results.gov.in

    parikshasangam.cbse.gov.in

    CBSE Board 10th, 12th Result 2023: ऐसा रहा इस साल का परिणाम 

    सीबीएसई कक्षा 10 के परिणाम 2023 में छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 94.25 प्रतिशत रहा है, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 92.27 फीसदी गया है। वहीं, कुल पास प्रतिशत 93.12% रहा है। सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में त्रिवेंद्रम क्षेत्र में, 99.91 प्रतिशत छात्रों ने सीबीएसई कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण की है, जबकि गुवाहाटी में यह आंकड़ा 76.90 प्रतिशत रहा है। वहीं, 12वीं कक्षा में इस साल लड़कियों का ओवरऑल पास पर्सेंटेज लड़कों से ज्यादा है। लड़कियों का पास प्रतिशत 90.68 प्रतिशत और लड़कों का पास प्रतिशत 84.67 प्रतिशत रहा है। वहीं, इस साल, कुल 16,60,511 छात्रों ने सीबीएसई कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा दी, जिनमें से 87.33 प्रतिशत छात्रों को उत्तीर्ण घोषित किया गया है। इस साल पास प्रतिशत घटा गया है। पिछले साल यह 92.71 फीसदी था।

    यह भी पढ़ें: CBSE 10th Result 2023 LIVE: सीबीएसई 10वीं में 93.12% स्टूडेंट्स पास, 12वींं से बेहतर रहा परिणाम, इन डायरेक्ट लिंक से करें चेक