Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CBSE Board Date Sheet 2024: सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की डेटशीट जारी, ये रहा डाउनलोड लिंक

    By Rishi SonwalEdited By: Rishi Sonwal
    Updated: Wed, 13 Dec 2023 08:08 AM (IST)

    सीबीएसई बोर्ड द्वारा कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 15 फरवरी 2024 से किए जाने की जानकारी आधिकारिक तौर पर एकेडेमिक कैलेंडर के माध्यम से की गई थी। सीबीएसई डेटशीट को परीक्षा शुरू होने की तिथि से 60 दिन पहले जारी करता है। ऐसे में अब जबकि CBSE Board Date Sheet 2024 जारी कर दिया गया है स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

    Hero Image
    CBSE Board Date Sheet 2024: PDF डाउनलोड लिंक को आधिकारिक वेबसाइट, cbse.gov.in पर एक्टिव किया गया है

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। सीबीएसई बोर्ड से सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री के स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) वर्ष 2023-24 के दौरान 10वीं और 12वीं में रजिस्टर्ड रेगुलर और प्राइवेट स्टूडेंट्स के लिए आयोजित की जाने वाली वार्षिक परीक्षाओं का कार्यक्रम (CBSE Board Date Sheet 2024) जारी कर दी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सीबीएसई बोर्ड द्वारा सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री की वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन 15 फरवरी 2024 से किया जाएगा। साथ ही, परीक्षाएं 2 अप्रैल तक चलेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CBSE Date Sheet 2024: सीनियर सेकेंड्री परीक्षाएं इन तारीखों पर

    • 15 फरवरी - एंटरप्रेन्योरशिप व अन्य सब्जेक्ट
    • 16 फरवरी - बायोटेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रानिक्स टेक्नोलॉजी व अन्य
    • 17 फरवरी - इंजीनियरिंग ग्राफिक्स, कथकली डांस, हार्टीकल्चर, डाटा साइंस व अन्य
    • 19 फरवरी - हिंदी इलेक्टिव और हिंदी कोर
    • 20 फरवरी - फूड प्रोडक्शन, डिजाइन और इलेक्ट्रानिक्स एंड हार्डवेयर
    • 21 फरवरी - हिंदुस्तानी म्यूजिक
    • 22 फरवरी - इंग्लिश कोर व अन्य सब्जेक्ट
    • 23 फरवरी - रिटेल
    • 24 फरवरी - टाइपोग्राफी व अन्य
    • 4 मार्च - फिजिक्स
    • 9 मार्च - मैथ
    • 12 मार्च - फिजिकल एजुकेशन
    • 15 मार्च - साइकोलॉजी
    • 18 मार्च - अर्थशास्त्र
    • 19 मार्च - जीव विज्ञान
    • 24 मार्च - राजनीति विज्ञान
    • अन्य परीक्षाएं अलग-अलग तिथियों में आयोजित होकर 02 अप्रैल, 2023 को समाप्त होंगी।

    CBSE Date Sheet 2024: जेईई मेन की तारीखों का रखा गया ध्यान

    सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं की तिथियों के निर्धारण में विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं की तिथियों का ध्यान रखा है। बता दें कि एनटीए द्वारा इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2024 के दूसरे सेशन का आयोजन 1 से 15 अप्रैल तक किए जाने की घोषणा की है।

    बता दें कि पहले बोर्ड ने डेटशीट जारी किए जाने की तिथि का औपचारिक ऐलान नहीं किया था, लेकिन पूर्व वर्षों के पैटर्न के आधार पर दावा किया जा रहा था कि सीबीएसई 10वीं, 12वीं टाइम-टेबल 2024 को कभी भी जारी कर सकता है। ऐसे में अब जबकि टाइम-टेबल जारी कर दिया गया है, स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

    दरअसल, सीबीएसई बोर्ड द्वारा कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 15 फरवरी 2024 से किए जाने की जानकारी आधिकारिक तौर पर एकेडेमिक कैलेंडर के माध्यम से की गई थी। आमतौर पर सीबीएसई डेटशीट को परीक्षा शुरू होने की तिथि से 50-60 दिन पहले जारी करता है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि सीबीएसई बोर्ड डेटशीट 2024 को अब कभी भी जारी कर सकता है।

    यह भी पढ़ें - CBSE Exam 2024 Date Sheet: सीबीएसई ने जारी की परीक्षा की डेट शीट, 15 फरवरी से शुरू; जानिए कब होगा कौन सा एग्जाम

    CBSE Board Date Sheet 2024: ऐसे डाउनलोड करें टाइम टेबल PDF

    सीबीएसई बोर्ड द्वारा सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री स्टूडेंट्स के लिए बोर्ड एग्जाम डेटशीट PDF फॉर्मेट में जारी की जाएगी, जिसे डाउनलोड करने के लिए लिंक को आधिकारिक वेबसाइट, cbse.gov.in पर एक्टिव किया जाएगा। सीबीएसई टाइम टेबल जारी होने के बाद स्टूडेंट्स को इस वेबसाइट पर विजिट करना होगा और फिर होम पेज पर दिए गए ‘लेटेस्ट@सीबीएसई’ सेक्शन में एक्टिव किए जाने वाले लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद दोनों ही कक्षाओं की डेटशीट PDF फॉर्मेट में ओपेन होगी, जिसका प्रिंट लेने के बाद सॉफ्ट कॉपी भी स्टूडेंट्स को सेव कर लेनी चाहिए।