CBSE Admit Card: cbse.gov.in पर जारी होंगे सीबीएसई बोर्ड एग्जाम एडमिट कार्ड, जानें डाउनलोड का आसान तरीका
सीबीएसई बोर्ड की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार दसवीं कक्षा के लिए पहले दिन यानी कि 15 फरवरी 2025 को इंग्लिश का पेपर आयोजित किया जाएगा। वहीं 12वीं कक्षा के लिए फर्स्ट डे एंटरप्रेन्योरशिप का पेपर होगा। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी पोर्टल पर जाकर इससे जुड़ा फुल शेड्यूल चेक कर सकते हैं। दसवीं की परीक्षाएं 18 मार्च तक आयोजित की जाएंगी।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। सीबीएसई बोर्ड एग्जाम 15 फरवरी, 2025 से शुरू हो रहे हैं। वहीं, इन परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड परीक्षाओं से चंद दिन पहले उपलब्ध कराए जाएंगे। यह आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर रिलीज किए जाएंगे। प्रवेश पत्र जारी होने के बाद छात्र-छात्राएं इसे संबंधित स्कूलों से प्राप्त कर सकेंगे। स्टूडेंट्स खुद प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं कर सकते हैं। हालांकि, प्राइवेट छात्र-छात्राएं वेबसाइट पर जाकर खुद डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं, अगर हॉल टिकट प्राप्त करने के बाद, उसमे दी गई कोई जानकारी अधूरी है या गड़बड़ है तो स्टूडेंट्स स्कूलों से संपर्क कर सकते हैं।
CBSE Admit Card 2025: सीबीएसई 10वीं, 12वीं क्लास के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप्स
सीबीएसई दसवीं और बारहवीं कक्षा के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले स्टूडेंट्स को आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाना होगा। अब,होमपेज पर परीक्षा संगम पोर्टल ओपन करें। यहां,अगले पेज पर जारी रखें पर क्लिक करें। यहां, स्कूल (गंगा) का चयन करें। परीक्षा पूर्व एक्टिविटी पर क्लिक करें।अब, मुख्य परीक्षा, 2025 के लिए प्रवेश पत्र लिंक दिखेगा, इस पर क्लिक करें। स्कूल लॉगिन विवरण दर्ज करें और प्रवेश पत्र डाउनलोड करें।
.jpg)
CBSE Class 10th, 12th Admit card 2025: सीबीएसई बोर्ड एग्जाम एडमिट कार्ड में ये डिटेल्स होगी मेंशन
सीबीएसई बोर्ड की ओर से दसवीं और बारहवीं कक्षाओं के लिए जारी होने वो प्रवेश पत्र में कैंडिडेट्स उसमें ,रोल नंबर, जन्मतिथि, छात्र का नाम, अभिभावक का नाम,परीक्षा का नाम, परीक्षा केंद्र का नाम और सब्जेक्ट्स नेम सहित अन्य डिटेल्स शामिल होंगी।
CBSE Board Exam 2025: 15 फरवरी से शुरू होंगी सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं
सीबीएसई बोर्ड की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार, दसवीं कक्षा के लिए वार्षिक परीक्षाएं 18 मार्च, 2025 तक आयोजित की जाएंगी, जबकि 12वीं कक्षा के लिए यह एग्जाम 18 अप्रैल, 2025 तक कराए जाएंगे। दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं एक ही पाली में होंगी, जो कि सुबह 10:30 बजे से शुरू होंगी। भारत और विदेश के 8,000 स्कूलों के लगभग 44 लाख छात्र- छात्राएं कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा 2025 में बैठने के लिए पात्र होंगे। वहीं, सीबीएसई बोर्ड की ओर से फिलहाल प्रायोगिक परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। वहीं, शीतकालीन स्कूलों में सीबीएसई प्रैक्टिकल परीक्षाएं और आंतरिक मूल्यांकन 5 नवंबर से 5 दिसंबर तक आयोजित किए गए थे। ज्यादा जानकारी के लिए पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।