Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CBSE 12th Compartment Result: दिल्ली के सरकारी स्कूलों के 94.18% स्टूडेंट्स ने पास की कंपार्टमेंट परीक्षा

    By Nandini DubeyEdited By: Nandini Dubey
    Updated: Thu, 03 Aug 2023 05:32 PM (IST)

    CBSE 12th Compartment Result 2023 केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 1 अगस्त को 12वीं कक्षा की कंपार्टमेंट परीक्षा के नतीजे घोषित किए थे। वहीं बारहवीं कक्षा के सभी विषयों की पूरक परीक्षाएं 17 जुलाई 2023 को पूरे देश और विदेश के 26 देशों में आयोजित की गईं। वहीं अब परीक्षार्थी बड़ी बेसब्री से दसवीं कंपार्टमेंट परीक्षा जारी होने का इंतजार कर रहे हैं।

    Hero Image
    CBSE 12th Compartment Result 2023: दिल्ली के सरकारी स्कूलो में पढ़ने वाले छात्र-छात्राों ने कंपार्टमेंट परीक्षा में किया बेहतर प्रदर्शन

     एजुकेशन डेस्क। CBSE 12th Compartment Result 2023: सीबीएसई की ओर से हाल ही में 12वीं के कंपार्टमेंट परीक्षा के परिणाम घोषित किए गए हैं। नतीजों का एलान आधिकारिक वेबसाइट पर किया गया है। इस परीक्षा में दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है। पूरक परीक्षा में शामिल हुए परीक्षार्थियों में 94.18% स्टूडेंट्स ने सफलता हासिल की है। यह पिछले साल के मुकाबले कहीं बेहतर है। साल 2022 में कंपार्टमेंट 91.59% स्टूडेंट्स पास हुए थे। इस साल इसमे दो फीसदी से ज्यादा इजाफा देखने को मिला है।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, इस संबंध में दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा के परिणामों में कुल 2.59 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि, सरकारी स्कूलों के 10,601 छात्र सीबीएसई कक्षा 12 कंपार्टमेंट परीक्षा में उपस्थित हुए थे, जिनमें से 5,899 छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। 

    CBSE 12th Compartment Result 2023: 1 अगस्त को जारी हुए थे नतीजे

    केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 1 अगस्त को 12वीं कक्षा की कंपार्टमेंट परीक्षा के नतीजे घोषित किए थे। वहीं, बारहवीं कक्षा के सभी विषयों की पूरक परीक्षाएं 17 जुलाई 2023 को पूरे देश और विदेश के 26 देशों में आयोजित की गईं।

    CBSE 10th Compartment Result 2023: सीबीएसई जल्द जारी करेगा 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा के नतीजे 

    सीबीएसई बोर्ड की ओर से 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा के नतीजे जारी होने के बाद अब जल्द ही दसवीं की पूरक परीक्षा के परिणाम भी जारी किए जाएंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि बोर्ड अब किसी भी वक्त रिजल्ट घोषित कर सकता है। इसलिए स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि इस समय वे आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाएं रखें, जिससे उन्हें परिणाम के बारे में जानकारी मिल सके। 

    बता दें कि इस साल भी सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी में ही आयोजित की जाएंगी। इस संबंध में बोर्ड की ओर से एक सूचना जारी कर जानकरी दी गई थी।