Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CBSE 12 Date Sheet 2025: डेट के अनुसार जानें किस दिन होगी किस विषय की परीक्षा, सीबीएसई 12th का पूरा टाइम टेबल यहां करें चेक

    Updated: Thu, 21 Nov 2024 02:17 PM (IST)

    सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की ओर से सीनियर सेकेंडरी (12th) के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। डेट शीट के अनुसार 12वीं कक्षा का पहला पेपर 15 फरवरी 2025 को एंटरप्रेन्योरशिप विषय का आयोजित किया जायेगा। अंतिम पेपर 4 अप्रैल को साइकोलॉजी विषय को होगा। डेट एवं विषय के अनुसार पूरा टाइम टेबल इस पेज से चेक कर सकते हैं।

    Hero Image
    CBSE 12 Date Sheet 2025: पूरा टाइम टेबल यहां से करें चेक।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से कक्षा 12वीं का टाइम टेबल जारी जारी कर दिया गया है। जारी किये गए टाइम टेबल के अनुसार 12वीं कक्षा की परीक्षाओं की शुरुआत 15 फरवरी 2025 से की जाएगी। 12th क्लास का अंतिम पेपर 4 अप्रैल 2025 को संपन्न करवाया जाएगा। आपको बता दें कि इंटरमीडिएट का पहला पेपर एंटरप्रेन्योरशिप विषय का एवं अंतिम पेपर साइकोलॉजी विषय का आयोजित किया जाएगा। ध्यान रखें कि सीनियर सेकेंडरी क्लास की परीक्षाएं केवल एक शिफ्ट में ही संपन्न करवाई जाएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किस विषय का पेपर किस डेट में होगा आयोजित

    सीबीएसई सीनियर सेकेंडरी परीक्षा का विषयवार टाइम टेबल आप यहां से चेक कर सकते हैं। आप यहां से जान सकते हैं कि किस डेट में किस विषय की परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। इसी के अनुसार आप अपनी परीक्षा तैयारियों को और बेहतर कर सकते हैं।

    CBSE 12 Date Sheet 2025 PDF डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।

    एक शिफ्ट में संपन्न होंगी परीक्षा

    सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की ओर से 12वीं कक्षा की परीक्षाएं प्रतिदिन केवल शिफ्ट में संपन्न करवाई जाएंगी। परीक्षा के लिए टाइमिंग सुबह 10:30 से लेकर दोपहर 1:30 बजे तक रहेगी। एग्जाम सेंटर पर छात्रों को तय समय से पहले अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करनी होगी। तय समय के बाद किसी भी छात्र को सेंटर पर अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

    एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पूर्व होंगे जारी

    सीबीएसई बोर्ड की ओर से छात्रों के एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पूर्व जारी कर दिए जाएंगे। छात्र छात्राएं ध्यान रखें कि उन्हें प्रवेश पत्र अपने स्कूल से प्राप्त करना होगा। आपके एडमिट कार्ड संबंधित स्कूल में भेज दिए जायेंगे जहां से आप क्लास टीचर से प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकेंगे।

    सभी छात्र जब परीक्षा देने केंद्र पर जाएं तो एडमिट कार्ड अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं, बिना प्रवेश पत्र के आपको परीक्षा देने से रोक दिया जाएगा। अगर आपका एडमिट कार्ड खो जाता है या खराब हो जाता है तो परीक्षा केंद्र पर तय समय से पहले पहुंचकर केंद्र अधीक्षक को इससे अवगत करवाएं और उनसे डुप्लीकेट प्रवेश पत्र प्राप्त कर लें।

    सीसीटीवी की निगरानी में होंगी परीक्षाएं

    छात्र बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी अभी से शुरू कर दें। आपको बता दें कि इस बार बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में करवाया जायेगा। कोई भी छात्र नकल आदि करता पकड़ा जाता है तो उस पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- CBSE Date Sheet 2025: पेपर में सीबीएसई ने दिया बढ़िया गैप, रिवीजन में होगी आसानी, डेटशीट करें डाउनलोड