Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CBSE 10th, 12th Results 2025: इस तारीख को जारी हो सकते हैं सीबीएसई बोर्ड दसवीं और बारहवीं के नतीजे, करें चेक

    Updated: Sat, 05 Apr 2025 08:42 AM (IST)

    पिछले वर्ष यानी कि साल 2024 में सीबीएसई 12वीं कक्षा का पास प्रतिशत 87.98 रहा था। वहीं 10वीं कक्षा में पास में कुल 93.60 फीसदी छात्र-छात्राएं सफल हुए थे। हालांकि बार पास प्रतिशत संभव है कि और भी बढ़ सकता है। इस वर्ष दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं 15 फरवरी 2025 से शुरू हुई थी। इसके तहत 10वीं के एग्जाम पिछले महीने समाप्त हो गए थे।

    Hero Image
    CBSE 10th, 12th Results 2025: आधिकारिक वेबसाइट पर देख पाएंगे परीक्षा परिणाम

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। सीबीएसई बोर्ड दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षाओं में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए अहम जानकारी है। दोनों कक्षाओं के परिणाम मई में जारी हो सकते हैं। फिलहाल, बोर्ड की ओर से आज 04 अप्रैल, 2025 को 12वीं की परीक्षाओं का समापन किया जाएगा। इसके बाद, दोनों कक्षाओं की कॉपियों की जांच काम का शुरू होगा। वहीं, अगर रिजल्ट की बात करें तो यह मई के महीने में जारी हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले वर्षों में आंसर-शीट के मूल्यांकन में लगभग 40 से 45 दिन का समय लगा था और उसके बाद नतीजों का एलान किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर साल, 2024 को देखें तो दसवीं की परीक्षाएं 15 फरवरी, 2025 से शुरू होकर 13 मार्च, 2025 तक चलीं थीं। वहीं, 12वीं के एग्जाम 15 फरवरी, 2025 से 2 अप्रैल्, 2025 तक कंडक्ट कराए गए थे। इसके बाद परिणाम 13 मई, 2025 को जारी कर दिए गए थे। अगर बोर्ड इसी ट्रेंड को फॉलो करता है तो फिर नतीजे मई में 15 से 20 तारीख के बीच घोषित कर सकते हैं। रिजल्ट की जांच करने के लिए परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

    CBSE Board Result 2025 Date: इन वेबसाइट्स पर देख सकेंगे नतीजे 

    cbseresults.nic.in

    results.cbse.nic.in

    cbse.nic.in

    cbse.gov.in

    CBSE Board 12th Result Date 2025: 15 फरवरी से शुरू हुई थीं सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं

    सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी, 2025 से शुरू हुई थीं। इसके तहत, कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा 18 मार्च 2025 को समाप्त हुई थीं। कक्षा 10 की परीक्षा एक ही शिफ्ट में आयोजित की गई थी। सभी दिनों में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक एग्जाम कराया गया था। वहीं, 12वीं के एग्जाम आज, 04 अप्रैल्, 2025 को समाप्त होंगे। परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

    CBSE Board 10th, 12th Result Date 2025: सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट देखने के लिए फाॅलो करें ये आसान स्टेप्स 

    स्टेप 1: सबसे पहले CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या results.cbse.nic.in पर

    स्टेप 2: यहां होमपेज पर ‘CBSE Class 10 या Class 12 Result 2025’ वाले लिंक पर क्लिक करें।

    स्टेप 3: अब एक नया पेज खुलेगा।

    स्टेप 4:यहां आपको अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर, सेंटर नंबर और एडमिट कार्ड आईडी दर्ज करनी होगी।

    स्टेप 5: सभी जानकारी भरने के बाद ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें।

    स्टेप 6: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।

    स्टेप 7: रिजल्ट को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रखें।

    CBSE Board 10th Result Date 2025: पिछले साल में इन तारीखों में जारी हुआ सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट

    2024 – 13 मई

    2023 – 12 मई

    2022 – 22 जुलाई

    2021 – 3 अगस्त

    2020 – 15 जुलाई

    2019 – 6 मई