सीबीएसई 10th, 12th प्रैक्टिकल एग्जाम 1 जनवरी से 14 फरवरी तक होंगे संपन्न, थ्योरी परीक्षाएं इन डेट्स में होंगी आयोजित
सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की ओर से 10th एवं 12th दोनों ही कक्षाओं के लिए प्रायोगिक परीक्षाओं का आयोजन 1 जनवरी से 14 फरवरी 2024 तक करवाया जायेगा। 15 फरवरी से दोनों ही कक्षाओं के लिए थ्योरी एग्जाम की शुरुआत हो जाएगी। सेकेंडरी क्लास का अंतिम पेपर 18 मार्च को और सीनियर सेकेंडरी का अंतिम पेपर 4 अप्रैल 2025 को होगा।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। सीबीएसई बोर्ड से कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में भाग लेने जा रहे स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से दोनों ही कक्षाओं के रेगुलर स्टूडेंट्स के लिए टाइम टेबल घोषित कर दिया गया है। जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक Regular Session Schools के छात्रों के लिए प्रायोगिक परीक्षाओं का आयोजन 1 जनवरी से 14 फरवरी के बीच करवाया जायेगा। छात्र ध्यान रखें कि वे प्रैक्टिकल परीक्षा में अवश्य शामिल हों नहीं तो रिजल्ट में आपको प्रायोगिक परीक्षा में अबसेंट प्रदर्शित किया जायेगा।
15 फरवरी से शुरू होंगे थ्योरी एग्जाम
सीबीएसई की ओर से सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत 15 फरवरी से की जाएगी। 10वीं कक्षा का पहला पेपर अंग्रेजी विषय का वहीं 12वीं कक्षा का एंटरप्रेन्योरशिप विषय का आयोजित किया जाएगा। 10वीं कक्षा का अंतिम पेपर कंप्यूटर एप्लीकेशन, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विषयों के होंगे जिसका आयोजन 18 मार्च 2025 को किया जाएगा। इसके अलावा इंटरमीडिएट का अंतिम पेपर साइकोलॉजी विषय का होगा जिसका आयोजन 4 अप्रैल 2025 को करवाया जायेगा।
एक ही शिफ्ट में संपन्न होंगी बोर्ड परीक्षाएं
आपको बता दें कि सीबीएसई बोर्ड की ओर से दोनों ही कक्षाओं के लिए बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन केवल एक शिफ्ट में करवाया जाएगा। एग्जाम के लिए टाइमिंग सुबह 10:30 से लेकर दोपहर 1:30 बजे तक रहेगी। कुछ विषयों के पेपर सुबह 10:30 से लेकर दोपहर 12:30 बजे संपन्न करवाए जाएंगे।
एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पूर्व होंगे जारी
सीबीएसई की ओर से दोनों ही कक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र आपके संबंधित स्कूल में परीक्षा से कुछ दिन पूर्व भेज दिए जाएंगे। इसके बाद सभी छात्र अपने क्लास टीचर/ प्रिंसिपल से अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकेंगे। ध्यान रखें कि प्रवेश पत्र परीक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, इसलिए जब भी आप एग्जाम देने सेंटर पर जाएं तो एडमिट कार्ड अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं। प्रवेश पत्र के बिना आपको परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जायेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।