CAT 2025: कॉमन एडमिशन टेस्ट एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट एक्सटेंड, अब 20 सितंबर तक आवेदन का मौका
आईआईएम कैट 2025 एग्जाम के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट को 20 सितंबर तक एक्सटेंड कर दिया गया है। ऐसे में इच्छुक एवं योग्य छात्र जल्द से जल्द ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर लें। CAT 2025 एग्जाम का आयोजन 30 नवंबर को करवाया जायेगा जिसके लिए एडमिट कार्ड 5 नवंबर को जारी किये जायेंगे।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। आईआईएम की ओर से कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT 2025) के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि को एक्सटेंड कर दिया गया है। ऐसे में जो छात्र तय तिथियों के किसी कारणवश फॉर्म भरने से चूक गए हैं वे अब 20 सितंबर तक फॉर्म आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म आईआईएम की ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से भरा जा सकता है। ध्यान रखें कि 20 सितंबर शाम 5 बजे एप्लीकेशन विंडो क्लोज हो जाएगी।
इन पाठ्यक्रमों में ले सकेंगे प्रवेश
इस प्रवेश परीक्षा के माध्यम से छात्र देशभर के भारतीय प्रबंध संस्थान (आई.आई.एम.) में प्रवेश प्राप्त कर सकेंगे। दाखिला विभिन्न पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम एवं फेलो, डॉक्टरेट प्रोग्राम में प्रवेश ले सकेंगे। यह प्रवेश रैंक के आधार पर अहमदाबाद, अमृतसर, बेंगलुरू, बोधगया, कलकत्ता, इंदौर, जम्मू, काशीपुर, कोवषक्कोड, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, रायपुर, रांची, रोहतक, सम्बलपुर, वशलांग, वसरमौर, वतरुवचरापल्ली, उदयपुर, विशाखापट्टनम में स्थित संस्थानों में दिए जाएंगे।
कैसे करें अप्लाई
अभ्यर्थी इस टेस्ट में शामिल होने के लिए यहां दी जा रही स्टेप्स को फॉलो कर स्वयं ही फॉर्म भर सकते हैं, इससे आप कैफे के अतिरिक्त चार्ज से भी बच सकते हैं।
- कैट 2025 एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले iimcat.ac.in पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको New Candidate Registration लिंक पर क्लिक करके मांगी गई जानकारी भरकर पंजीकरण कर लें।
- रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद अभ्यर्थी Registered Candidate Login पर क्लिक करके अन्य डिटेल भरें।
- अब आपको निर्धारित एप्लीकेशन शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर देना है।
- अभ्यर्थी ध्यान रखें कि वे पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंट अवश्य निकाल लें।
कितना लगेगा शुल्क
इस परीक्षा में आवेदन के साथ एससी, एसटी वर्ग से आने वाले अभ्यर्थियों को 1300 रुपये जमा करना होगा। इसके अलावा अन्य सभी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 2600 रुपये का भुगतान करना होगा। फीस ऑनलाइन माध्यम से जमा की जा सकती है।
कब होगी परीक्षा
आईआईएम कैट 2025 एग्जाम का आयोजन 30 नवंबर को करवाया जायेगा जिसके लिए एडमिट कार्ड 5 नवंबर को डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए जायेंगे। परीक्षा देशभर के170 शहरों में करवाया जायेगा। अधिक डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।