Career Options: बीए के बाद किन-किन भर्तियों के लिए कर सकते हैं अप्लाई, यहां जानिए
Career Options बीए करने के बाद आप देश की सबसे प्रतिष्ठित और मुश्किल परीक्षाओं में शुमार UPSC CSE परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। आईएएसआईपीएस समेत अन्य पदों पर उम्मीदवारों के चुनाव करने के लिए आयोजित होने वाली यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के लिए बीए आवेदन कर सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क। अगर आप आर्ट्स में ग्रेजुएट हैं और नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए काम की अपडेट है। आज हम आपको नौकरी के कुछ ऐसे विकल्पों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके लिए ग्रेजुएशन जरूरी है। ये विकल्प केवल प्राइवेट सेक्टर में नहीं हैं, बल्कि Govt में भी कई अवसर हैं। आइए डालते हैं एक नजर।
IAS, IPS बनने का है मौका
बीए करने के बाद आप देश की सबसे प्रतिष्ठित और मुश्किल परीक्षाओं में शुमार UPSC CSE परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। आईएएस और आईपीएस समेत अन्य पदों पर उम्मीदवारों के चुनाव करने के लिए आयोजित होने वाली यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के लिए ग्रेजुएट आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा, वे कैंडिडेट्स अपने अंतिम वर्ष में परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे हैं वे भी यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। इसके साथ ही परीक्षा के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की आयु 21 साल से 32 साल के बीच होनी चाहिए। वहीं, अधिकतम उम्र सीमा में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट प्रदान की जाएगी।
शिक्षक बनने का है मौका
बीए करने के बाद कैंडिडेट्स टीचिंग फील्ड में भी जा सकते हैं। राज्य स्तर पर उम्मीदवारों को टीचिंग फील्ड में आगे बढ़ने के लिए पहले बीएड करना होता है। तय यूनिवर्सिटी की ओर से बीएड का एंट्रेंस एग्जाम कराया जाता है। इसमे सफल होने के बाद पहले उम्मीदवारों को दो वर्षीय पाठ्यक्रम में दाखिला लेना होता है। यह डिग्री पूरी होने के बाद उम्मीदवारों को टीईटी एग्जाम क्रैक करना होता है। इसके बाद राज्य स्तर पर निकलने वाली भर्ती के लिए आवेदन करना होता है।
LIC में भी निकालती है वैकेंसी
भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी ऑफ इंडिया) भी ग्रेजुएट्स के लिए भर्ती निकालती है। इसके लिए अप्रेंटाइस डेवलपमेंट ऑफिसर (एडीओ) के पदों पर वैकेंसी निकाली जाती है। इसके अलावा, अन्य योग्यता मांगी जाती है। बीए पास इसके लिए भी अप्लाई कर सकते हैं।
बैंक में मिलता है मौका
बैंक में भी पीओ यानी कि प्रोबेशनरी ऑफिसर के पदों पर उम्मीदवारों का चयन के लिए भी ग्रेजुएट होना जरूरी है। किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री लेने वाले अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं।
प्राइवेट में भी हैं विकल्प
आर्ट्स में ग्रेजुएट कैंडिडेट्स एमबीए, एनीमेशन एंड मल्टीमीडिया, जर्नलिज्म, फैशन डिजाइनिंग और इंटरीरियर डिजाइनिंग समेत अन्य सेक्टर के लिए आवेदन कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।