Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Interview Tips: इंटरव्यू के दौरान न बोलें ये बातें, सेलेक्शन होगा मुश्किल, इमेज को भी पहुंच सकता है नुकसान

    By Nandini DubeyEdited By: Nandini Dubey
    Updated: Sat, 17 Jun 2023 03:04 PM (IST)

    Interview Tipsअक्सर ऐसा होता है कि हम पूरी बात बिना सुने ही बीच में बोलने लग जाते हैं जो बिल्कुल ठीक नहीं होता है। साक्षात्कार के दौरान यह भी बहुत जरूरी है कि पहले interviewer को पहले अपने पूरी बात कहने दें। आप शांति से सुनें

    Hero Image
    Interview Tips: इंटरव्यू के इन बातों का रखें ध्यान, सेलेक्शन में नहीं होगी परेशानी

    जुकेशन डेस्क। Interview Tips: इंटरव्यू का नाम सुनते ही अमूमन हर किसी को थोड़ी बहुत नर्वसनेस आ ही जाती है। फिर चाहें कितनी भी इस दौर से हम न गुजरे हों लेकिन इसके बाद भी फ्रिक सताने लगती है कि, साक्षात्कार में क्या-क्या क्वैश्चन पूछे जाएंगे। Interview लेने वाले मेंबर कहीं ज्यादा टफ सवाल तो नहीं पूछेंगे। मेरा सेलेक्शन होगा या नहीं? ऐसे ही न जानें कितने सवाल। आपकी इसी उधेड़बुन को कम करने के लिए आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देने जा रहे हैं, जिनका आपको इंटरव्यू राउंड के दौरान ध्यान रखना होगा। इसके साथ ही, उन बातों के बारे में भी बताएंगे, जो कैंडिडेट्स को इस दौरान नहीं बोलनी हैं। आइए जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करेंट कंपनी के बारे में न बोले खराब

    सबसे पहली और अहम बात यह है कि कभी-कभी करेंट कंपनी के बारे में खराब नहीं बोलना चाहिए। संभव है कि आप अभी फिलहाल, जहां काम कर रहे हैं, वो कंपनी आपके मन के मुताबिक नहीं है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि इस बारे में आप इंटरव्यू के दौरान बताने लग जाएं। अक्सर कंपनीज कैंडिडेट्स से करेंट कंपनी के बारे में क्वैश्चन करती हैं तो आप ध्यान रखें। दरसल, जब आप अपनी वर्तमान नौकरी के बारे में बुरा बोलते हैं, तो यह सम्मान की कमी दर्शाता है। यह भी संभव होता है कि तमाम कंपनीज के बॉस और HR आपस में कनेक्टेड होते हैं। ऐसे में भविष्य में आपके लिए यह मुश्किल पैदा कर सकती है। इसलिए ऐसा न करें।

    interviewer को अपनी पूरी बात कहने दें

    अक्सर ऐसा होता है कि हम पूरी बात बिना सुने ही बीच में बोलने लग जाते हैं, जो बिल्कुल ठीक नहीं होता है। साक्षात्कार के दौरान यह भी बहुत जरूरी है कि पहले interviewer को पहले अपने पूरी बात कहने दें। आप शांति से सुनें और इसके बाद ही आप जवाब दें। सवाल के बीच में अपनी कोई भी राय देने से बचें । यह भी हो सकता है कि आपके मन में लाखों सवाल हों लेकिन आपको इंटरव्यू लेने वाले को पहले बोलने देना होगा। इससे आपकी इमेज एक गुड लिसनर की बनती है। इसके साथ ही यह एक अच्छा इम्प्रैशन बनाकर जॉब क्रैक करने में मदद करेगा।

    अपना गुणगान न करें

    यह ठीक है कि आप जॉब पाने के लिए अपनी स्किल्स के बारे में बताने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि पूरे सेशन के दौरान बस आपनी तारीफ करते रहें। ऐसा करने पर आपकी इमेज सेल्फ obsessed वाली बनती है। इसलिए इस बात का ध्यान रखें।