Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Career in Agriculture: 12वीं के बाद एग्रीकल्चर क्षेत्र के इन कोर्सेज में आजमाएं हाथ, लाखों में होगी कमाई

    By Amit YadavEdited By: Amit Yadav
    Updated: Wed, 14 Jun 2023 02:49 PM (IST)

    Career After 12th एग्रीकल्चर के क्षेत्र में आप 12वीं के बाद ही करियर निर्माण की नींव रख सकते हैं। इस क्षेत्र में यूजी पीजी पीएचडी डिप्लोमा से लेकर सर्टिफिकेट कोर्सेज मौजूद हैं। इन क्षेत्र में विशेषज्ञता हासिल करने के बाद आप विभिन्न पदों पर नौकरी पाकर लाखों कमा सकते हैं।

    Hero Image
    Career in Agriculture: 12वीं के बाद से ही एग्रीकल्चर के क्षेत्र में कदम रखकर बनाएं सफल भविष्य।

    Career in Agriculture: हमारा देश कृषि प्रधान देश माना जाता है लेकिन पिछले कुछ समय से देखा जा रहा है कि युवा इस क्षेत्र में अपने करियर को आगे बढ़ाने से बचते हैं। लेकिन अगर आप इस क्षेत्र में एक लक्ष्य बनाकर आगे बढ़ते हैं तो निश्चित ही कृषि के क्षेत्र में आप लाखों में कमाई कर सकते हैं। आज हमारे देश में कृषि क्षेत्र को लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है, जिसके चलते लोग अब नौकरी छोड़ कर इस क्षेत्र में करियर बनाकर लाखों में कमाई कर रहे हैं। अगर आप भी 12वीं उत्तीर्ण कर चुके हैं और किसी ऐसे क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं उनके लिए यह आर्टिकल मदद कर सकता है। आप यहां से कृषि क्षेत्र के बेहतरीन कोर्सेज, रोजगार, वेतन आदि सभी की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- Special Story: जानें ऐसे करियर विकल्प, जिनमें नहीं है डिग्री की जरुरत

    Career After 12th: ग्रेजुएशन से लेकर कर सकते हैं पीएचडी

    अगर आप कृषि के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आप 12वीं के बाद ही इस क्षेत्र में कदम रख सकते हैं। इस क्षेत्र में ग्रेजुएशन, पोस्ट-ग्रेजुएशन, पीएचडी डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कोर्सेज उपलब्ध हैं। 12वीं के बाद आप स्नातक कोर्स से इसकी शुरुआत कर सकते हैं। ग्रेजुएशन के बाद आप विभिन्न सरकारी और निजी क्षेत्रों की नौकरियों के लिए पात्रता हासिल कर सकते हैं। इसके बाद इस क्षेत्र में कुछ बेहतर करने के लिए आप कृषि में उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए परास्नातक और पीएचडी भी कर सकते हैं।

    • एग्रीकल्चर के क्षेत्र में कुछ प्रमुख कोर्स के नाम
    • बैचलर ऑफ साइंस इन एग्रीकल्चर
    • बैचलर ऑफ साइंस (ऑनर्स) इन एग्रीकल्चर
    • बैचलर इन साइंस इन क्रॉप फिजियोलॉजी
    • बीएससी इन फूड टेक्नोलॉजी
    • मास्टर ऑफ साइंस इन एग्रीकल्चर
    • मास्टर ऑफ साइंस इन बायोलॉजिकल साइंसेज
    • मास्टर ऑफ साइंस इन एग्रीकल्चर बॉटनी
    • डिप्लोमा इन एग्रीकल्चर
    • डिप्लोमा इन फूड प्रोसेसिंग
    • डिप्लोमा इन ऑर्गेनिक फार्मिंग
    • पीएचडी इन एग्रीकल्चर
    • पीएचडी इन फॉरेस्ट्री
    • पीएचडी इन बायोलॉजिकल एंड एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग

    Career in Agriculture: लेक्चरर से लेकर साइंटिस्ट के पदों पर मिलेगी नौकरी

    अगर आप कृषि के क्षेत्र में शिक्षा हासिल करते हैं तो आपके लिए ग्रेजुएशन के बाद ही रोजगार की भरमार होगा। ग्रेजुएशन के बाद आप विभिन्न सरकारी नौकरियों में अप्लाई करने के लिए एलिजिबल हो जाते हैं। इसके साथ कृषि से जुड़ी हुई विभिन्न निजी कंपनियां आपको अच्छे पैकेज पर जॉब ऑफर करते हैं। इन सबके अलावा आप उच्च शिक्षा हासिल करने के बाद शिक्षा के क्षेत्र में लेक्चरर बनकर अपने भविष्य को एक नयी दिशा दे सकते हैं। इसके साथ ही आप इस क्षेत्र में रिसर्च करके कृषि वैज्ञानिक का पद भी हासिल कर सकते हैं। इस क्षेत्र में नौकरी करके आप आसानी से लाखों में वेतन पा सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- Career After 12th: पायलट बन भरें करियर में ऊंची उड़ान, लाखों में होगा मासिक वेतन