CA Results 2025: सीए फाउंडेशन रिजल्ट पर बड़ी अपडेट, पढ़ें कब होगा घोषित, जनवरी में हुई थी परीक्षा
सीए फाउंडेशन रिजल्ट जारी होने के बाद कैंडिडेट्स इसे आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे। नतीजों की जांच करने के लिए छात्र-छात्राओं को जरूरी डिटेल्स जैसे- रजिस्ट्रेशन नंबर सहित अन्य डिटेल्स एंटर करनी होगी। इसके बाद परिणाम आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो पाएंगे। परीक्षार्थी इसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। सीए फाउंडेशन रिजल्ट का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए अहम सूचना है। नतीजों का एलान जल्द किया जा सकता है। परिणाम घोषित होने के बाद परीक्षार्थी इसे आधिकारिक वेबसाइट पर icaiexam.icai.org. चेक कर सकेंगे। साथ ही इसका प्रिंटआउट लेकर सेव करके रख सकेंगे।
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की ओर से सीए फाउंडेशन परीक्षा 12, 16, 18 और 20 जनवरी, 2025 को आयोजित की थी। परीक्षा में करीब 1,20,609 कैंडिडेट्स एग्जाम में शामिल हुए थे। वहीं, अब इन परीक्षार्थियों को रिजल्ट का इंतजार है, जिसके जल्द घोषित होने की उम्मीद है। मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि नतीजे मार्च के पहले सप्ताह में जारी हो सकते हैं। हालांकि, सटीक डेट की जांच करने के लिए परीक्षार्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा। पिछले साल, आईसीएआई ने चार्टर्ड अकाउंटेंट्स फाउंडेशन दिसंबर 2023/जनवरी 2024 परीक्षाओं के परिणाम 7 फरवरी, 2024 को घोषित किए थे।
इसके अलावा, सीए फाउंडेशन मई सेशन की परीक्षाएं 15 मई से 21 मई तक होंगी। वहीं, सीए इंटरमीडिएट परीक्षाएं 3 मई से 14 मई तक निर्धारित हैं। इसके अलावा, सीए फाइनल परीक्षाएं 2 मई से 13 मई तक आयोजित की जाएंगी। इस सत्र के लिए परीक्षा फॉर्म 1 मार्च, 2025 से भराए जाएंगे।
How to Check CA Foundation Result 2025: सीए फाउंडेशन रिजल्ट की जांच करने के लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप्स
सीए फाउंडेशन जनवरी एग्जाम रिजल्ट की जांच करने के लिए सबसे पहले कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट /www.icai.org/ पर जाना होगा। यहां होमपेज पर उपलब्ध लिंक पर क्लिक करके रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद, यहां पूछी गई डिटेल्स पर एंटर करना होगा। अब आपके सामने परिणाम खुलकर प्रदर्शित हो जाएगा। अब अभ्यर्थी रिजल्ट की कॉपी लेकर भविष्य के लिए रख सकते हैं।
सीए फाउंडेशन एवं इंटरमीडिएट सितंबर सेशन परीक्षा में परमी उमेश पारेख ने किया था टॉप
आईसीएआई ने सीए फाउंडेशन और इंटरमीडिएट सितंबर परीक्षा 2024 का रिजल्ट अक्टूबर के आखिर में जारी किया गया था। सीए इंटर सितंबर परीक्षा में मुंबई की परमी उमेश पारेख ने 80.47 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया था। वहीं, चेन्नई की तान्या गुप्ता 459 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं थी। इसके अलावा, तीसरे स्थान पर दिल्ली की विधि जैन रहीं थीं, जिन्होंने 73.50 फीसदी अंक हासिल किए थे। ज्यादा जानकारी के लिए पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।