CA Foundation Admit Card 2023: जारी हुए चार्टर्ड एकाउंटेंट फाउंडेशन एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड, ये रहा लिंक
आइसीएआइ ने सीए फाउंडेशन एडमिट कार्ड आज यानी शुक्रवार 15 दिसंबर 2023 को जारी किया। ऐसे में जिन स्टूडेंट्स ने सीए फाउंडेशन दिसंबर 2023 में सम्मिलित होने के लिए एग्जाम फॉर्म सबमिट किया है वे अपना प्रवेश पत्र (CA Foundation Admit Card 2023) इंस्टीट्यूट की आधिकारिक वेबसाइट icai.org से डाउनलोड कर सकते हैं। अपनी यूजर आइडी व पासवर्ड के माध्यम से स्टूडेंट्स अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। ‘द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया’ (ICAI) ने चार्टर्ड एकाउंटेंट (CA) फाउंडेशन कोर्स की दिसंबर 2023 सत्र की परीक्षाओं में सम्मिलित होने के लिए जरूरी प्रवेश पत्र (CA Foundation Admit Card 2023) जारी कर दिए हैं। आइसीएआइ ने सीए फाउंडेशन एडमिट कार्ड आज यानी शुक्रवार, 15 दिसंबर 2023 को जारी किया। ऐसे में जिन स्टूडेंट्स ने सीए फाउंडेशन दिसंबर 2023 में सम्मिलित होने के लिए एग्जाम फॉर्म सबमिट किया है, वे अपना एडमिट कार्ड इंस्टीट्यूट की आधिकारिक वेबसाइट, icai.org से डाउनलोड कर सकते हैं।
CA Foundation Admit Card 2023: इन स्टेप में करें प्रवेश पत्र डाउनलोड
छात्र-छात्राओं को अपना प्रवेश पत्र (CA Foundation Admit Card 2023) डाउनलोड करने के लिए ICAI की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा और स्टूडेंट्स सेक्शन में जाना होगा। इसके बाद एग्जाम सेक्शन में जाना होगा, जहां पर नवंबर/दिसंबर 2023 परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र हेतु लिंक एक्टिव किया गया है। इस लिंक के माध्यम से या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से स्टूडेंट्स प्रवेश पत्र डाउनलोड पेज पर जा सकते हैं, जहां पर अपनी यूजर आइडी व पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन करके स्टूडेंट्स अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
ICAI CA फाउंडेशन एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड लिंक
आइसीएआइ द्वारा हॉल टिकट (CA Foundation Admit Card 2023) पर स्टूडेंट्स की डिटेल उनके द्वारा भरे गए एग्जाम फॉर्म के आधार पर प्रकाशित की गई होगी। हालांकि, छात्र-छात्राओं को प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के बाद इस पर दिए गए अपनी पर्सनल डिटेल चेक कर लेनी चाहिए। यदि इनमें कोई त्रुटि होती है, तो स्टूडेंट्स को इसमें सुधार के लिए ICAI से तुरंत संपर्क करना चाहिए।
CA Foundation Admit Card 2023: 31 दिसंबर से होनी है परीक्षा
इससे पहले, ICAI ने सीए फाउंडेशन दिसंबर 2023 परीक्षा की तारीखों का ऐलान किया था। संस्थान के अपडेट के मुताबिक चार्टर्ड एकाउंटेंट फाउंडेशन परीक्षा का आयोजन 31 दिसंबर से किया जाना है। यह परीक्षा इसके बाद 2, 4 और 6 जनवरी 2024 को आयोजित की जाएगी। इन परीक्षाओं में सम्मिलित होने के स्टूडेंट्स के एग्जाम हाल टिकट परीक्षा शुरू होने से दो सप्ताह पहले जारी कर दिए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।