इन परीक्षाओं को पास करने से सुनहरा होगा भविष्य, प्रसिद्धि के साथ मिलेगा बेहतर वेतन
हमारे देश में प्रतिवर्ष कई ऐसी परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं जिनको पास करने के बाद आपका भविष्य बेहतर होगा। इन एग्जाम को पास करने के बाद आपको समाज में प्रसिद्धि के साथ ही अच्छा वेतन भी प्राप्त होगा। लेकिन इन एग्जाम को पास करने के आपको कठिन मेहनत करना होगा। इनमें से कुछ प्रमुख एग्जाम IIT JEE UPSC CSE UGC NET NEET CA NDA CLAT आदि हैं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। हमारे देश में ऐसी बहुत से परीक्षाएं प्रतिवर्ष आयोजित की जाती हैं जो विश्व में कठिनतम परीक्षाओं में शामिल हैं। जो भी अभ्यर्थी इन परीक्षाओं को पास कर लेता है वे देशभर में अपना नाम बनाने के साथ ही आगे चलकर बेहतर भविष्य का निर्माण करते हैं। इन परीक्षाओं को पास करने के बाद उम्मीदवारों को बेहतर वेतन के साथ उच्च पद पर नौकरी करने का मौका मिलता है। अगर आप भी इन परीक्षाओं के बारे में जानकारी चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बेहद उपयोगी है। आप यहां से कुछ मुख्य परीक्षाओं की जानकारी चेक कर सकते हैं।
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (UPSC CSE)
इस परीक्षा का आयोजन प्रतिवर्ष देश की प्रतिष्ठित एजेंसी यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) के द्वारा किया जाता है। इस परीक्षा को विश्व की कठिनतम परीक्षाओं में से एक माना जाता है। इस एग्जाम को पास करने के लिए उम्मीदवारों को तीन चरणों- प्रीलिम, मेंस एवं इंटरव्यू से होकर गुजरना होता है। जो अभ्यर्थी सभी चरणों में सफलता प्राप्त करते हैं वे देश के उच्च पद आईईएस के पद पर नौकरी प्राप्त करते हैं।
(Image-freepik)
यूजीसी राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGC NET)
इस परीक्षा को प्रतिवर्ष दो बार आयोजित किया जाता है। इसका आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से किया जाता है। इस परीक्षा का आयोजन 83 विषयों के लिए किया जाता है। इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के बाद अभ्यर्थी असिस्टेंट प्रोफेसर बनने की योग्यता हासिल कर लेते हैं। इसके साथ ही JRF क्वालीफाई करने पर आपको पीएचडी करने के लिए सरकार की ओर से अनुदान दिया जाता है।
नीट (NEET)
इस एग्जाम को पास करने के बाद उम्मीदवारों को एमबीबीएस करने के मौका दिया जाता है। अगर आप इस एग्जाम को पास कर लेते हैं तो आप 5 वर्षीय एमबीबीएस डिग्री प्राप्त करके डॉक्टर बन सकते हैं। डॉक्टर का पेशा हमारे देश में ऊपर माना जाता है। ऐसे में आप डॉक्टर बनकर बेहतर भविष्य के साथ समाज में प्रसिद्धि भी प्राप्त कर सकते हैं।
इन सबके अलावा हमारे देश में सीए (चार्टर्ड अकाउंटेंट), जेईई, एनडीए, कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट आदि एग्जाम को भी बेहतर माना जाता है। इन एग्जाम को पास करने के बाद आप प्रसिद्धि के साथ ही बेहतर पैसे भी कमा सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।