Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फुल टाइम जॉब के साथ आईएएस की तैयारी के लिए अपनाएं ये टिप्स, बेहतर प्रदर्शन करने में मिलेगी मदद

    By Amit YadavEdited By: Amit Yadav
    Updated: Tue, 06 Feb 2024 06:11 PM (IST)

    आईएएस की परीक्षा को कठिनतम एग्जाम में से एक माना जाता है लेकिन कई लोग फुल टाइम जॉब करने के साथ ही इसकी तैयारी करते हैं और सफल भी होते हैं। अगर आप भी फ ...और पढ़ें

    Hero Image
    UPSC CSE: जॉब के साथ आईएएस की तैयारी के लिए यहां से प्राप्त करें टिप्स।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। यूपीएससी सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशन को देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है। इस परीक्षा के लिए लोग कठिन मेहनत करते हैं। कई उम्मीदवार तो आईएएस बनने के सपने के चलते करेंट नौकरी से इस्तीफा देकर पूरी तरह से इसकी तैयारी में लग जाते हैं। लेकिन कई अभ्यर्थी ऐसे भी होते हैं जो नौकरी के साथ ही आईएएस बनने की तैयारी करते हैं और यूपीएससी एग्जाम में सफलता प्राप्त कर अपना सपना पूरा भी करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप भी फुल टाइम नौकरी के साथ ही आईएएस की तैयारी करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए महत्वपूर्ण है। आप यहां दी जा रही टिप्स को फॉलो कर अपनी तैयारियों को पुख्ता कर सकते हैं।

    समय का रखें विशेष ध्यान

    अगर आप नौकरी के साथ आईएएस की तैयारी करना चाह रहे हैं तो सबसे पहले आपको समय का विशेष ध्यान रखना होगा। आपको इसकी तैयारी के लिए प्रतिदिन के हिसाब से एक टाइम टेबल को सेट करके फॉलो करना होगा। एक दिन में नौकरी के साथ कम से कम 4 से 5 घंटे पढ़ाई को देना अनिवार्य है।

    (Image-freepik)

    वीक ऑफ पर ज्यादा करें पढ़ाई

    प्रतिदिन 4 से 5 घंटे पढ़ाई को देने के साथ ही आपको बेहतर तैयारी के लिए छुट्टी वाले दिन में पढ़ाई को अधिक समय देना है। वीक ऑफ या अन्य छुट्टियों के दिनों में आप पढ़ाई के घंटों में बढ़ोत्तरी करके 8 से 10 घंटे तक कर सकते हैं।

    रिवीजन के साथ ही मॉक टेस्ट को करते रहे हल

    जो भी आप पढ़ रहे हैं उसको याद रखने के लिए आपको उसका समय समय पर रिवीजन करते रहना चाहिए। इसके साथ ही परीक्षा तैयारियों को परखने के लिए सप्ताह में 2 से 3 बार मॉक टेस्ट भी दे सकते हैं।

    अपनी पसंद का चुने ऑप्शनल विषय

    आईएएस की तैयारी के दौरान ऑप्शनल विषय अपनी पसंद का चुनें। क्योंकि अगर आपकी किसी विषय में विशेष रुचि होगी तो उस विषय को आप कम समय में भी बेहतर ढंग से तैयार करके अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम होंगे।

    यह भी पढ़ें- कस्टम विभाग में कैसे बन सकते हैं अधिकारी, ये रही योग्यता से लेकर चयन की पूरी जानकारी