Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार विधान सभा पीईटी सिक्योरिटी गार्ड एडमिट कार्ड जारी, 20 सितंबर से शुरू होगी परीक्षा

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 12:31 PM (IST)

    बिहार विधान सभी की ओर से Bihar Vidhan Sabha PET Security Guard परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। पीईटी परीक्षा 20 सितंबर से 22 सितंबर तक आयोजित कराई जाएगी।

    Hero Image
    इन आसान स्टेप्स से करें एडमिट कार्ड डाउनलोड।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: बिहार विधान सभा सचिवालय की ओर से बिहार विधान सभा सिक्योरिटी गार्ड की शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के लिए आज यानी 18 सितंबर को एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। जो उम्मीदवार पीईटी परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, अब वे आधिकारिक वेबसाइट vidhansabha.bihar.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें, बिहार विधान सभा की ओर से सिक्योरिटी गार्ड के कुल 180 पदों पर भर्ती की जाएगी। साथ ही बीवीएस की ओर से प्रारंभिक परीक्षा में सफल 800 उम्मीदवारों को पीईटी परीक्षा के लिए आमंत्रित किया गया है। उम्मीदवारों को पीईटी परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि का उपयोग करना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दिन होगी पीईटी परीक्षा

    बिहार विधान सभा सचिवालय की ओर से पीईटी परीक्षा का आयोजन 20 से 22 सितंबर, 2025 के बीच किया जाएगा। 20 सितंबर को पुरुष उम्मीदवारों का पीईटी टेस्ट, 21 सितंबर को महिला उम्मीदवारों का पीईटी टेस्ट और 22 सितंबर को रिजर्व उम्मीदवारों का पीईटी संचालित किया जाएगा। साथ ही सभी उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में सुबह 6 बजे रिपोर्ट करना अनिवार्य है।

    Security Guard PET Admit Card 2025: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

    • सिक्योरिटी गार्ड पीईटी परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट vidhansabha.bihar.gov.in पर जाकर विजिट करें।
    • इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर पीईटी एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
    • अब रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि को दर्ज करें।
    • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एडमिट कार्ड ओपन हो जाएगा।
    • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद अंत में इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।

    सभी उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि एडमिट कार्ड डाक के माध्यम से नहीं भेजा जाएगा। परीक्षा वाले दिन सभी उम्मीदवारों को अपने साथ एडमिट कार्ड लाना अनिवार्य है। इसके साथ ही परीक्षा वाले दिन निर्धारित समय से पहले पहुंचने का प्रयास करें, अन्यथा देरी होने पर उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: DUSU Elections 2025: डूसू चुनाव के लिए वोटिंग आज, 4 पोजीशन के लिए 21 उम्मीदवार मैदान में, कल आएंगे रिजल्ट