DUSU Elections 2025: डूसू चुनाव के लिए वोटिंग आज, 4 पोजीशन के लिए 21 उम्मीदवार मैदान में, कल आएंगे रिजल्ट
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव आज दो शिफ्ट में करवाया जायेगा। पहले शिफ्ट का मतदान सुबह 830 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगा और इवनिंग कॉलेजों के लिए वोटिंग दूसरी शिफ्ट में दोपहर 3 बजे से शाम 730 बजे तक होगी। चुनाव की मतगणना कल 19 सितंबर 2025 को होगी।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव के लिए वोटिंग आज यानी 18 सितंबर 2025 को हो रही है। मतदान दो शिफ्ट में होगा। सुबह के कॉलेजों के लिए वोटिंग पहली शिफ्ट सुबह 8:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक और इवनिंग कॉलेजों के लिए वोटिंग दूसरी शिफ्ट दोपहर 3:00 बजे से शाम 7:30 बजे तक होगी। इस वोटिंग में डीयू से सम्बद्ध कुल 52 कॉलेज होंगे। सभी कॉलेजों को मिलाकर लगभग 2.8 लाख छात्र वोटिंग में भाग लेंगे।
4 पोजीशन के लिए 21 उम्मीदवार ने भरा पर्चा
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव के 4 पोजीशन- अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव पदों के लिए कुल 21 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा है। इसके साथ ही कॉलेज स्तर के प्रतिनिधियों के चुनाव भी मतदान के आधार पर किया जायेगा।
वोटिंग के लिए बनाये गए 195 मतदान केंद्र
डूसू चुनाव में मतदान EVM द्वारा करवाया जा रहा है। इसके लिए कुल 700 ईवीएम तैनात की गई हैं और 195 मतदान केंद्र बनाये गए हैं। चुनाव को शांतिपूर्ण करवाने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी की गई है।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के प्रावधानों के तहत, पहली बार तृतीय वर्ष के छात्रों को उपाध्यक्ष और संयुक्त सचिव पदों के लिए चुनाव लड़ने की अनुमति दी गई है। इस कदम से अंतिम वर्ष के छात्रों पर पहले से लागू प्रतिबंध हट गया है।
कैसे डाल सकेंगे वोट
डूसू चुनाव के लिए छात्र कॉलेज आईडी कार्ड दिखाकर वोट डाल सकेंगे। प्रथम वर्ष के ऐसे छात्र जिनको अब तक आईडी कार्ड नहीं मिले हैं, वह फीस रसीद के साथ आधार, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस दिखाकर वोट डाल सकते हैं। दूसरे, तीसरे और चौथे वर्ष के छात्रों को काॅलेज आईडी दिखाना जरूरी होगा।
परिणाम कल होगा जारी
आज मतदान होने के बाद वोटों की गिनती कल यानी 19 सितंबर 2025 सुबह से स्टार्ट हो जाएगी। शाम तक सभी पोजीशन के लिए विजेता कैंडिडेट्स की घोषणा होगी।
अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट
डूसू अध्यक्ष पद के लिए 9 उम्मीदवार मैदान में हैं। अध्यक्ष पद के लिए अंजलि (आइसा-एसफआई), अनुज कुमार (निर्दलीय), आर्यन मान (एबीवीपी), दिव्यांशु सिंह यादव (निर्दलीय), जोसलीन चौधरी (एनएसयूआई), राहुल कुमार (निर्दलीय), उमांशी (निर्दलीय), योगेश मीना (दिशा) और अभिषेक कुमार (निर्दलीय) ने पर्चा भरा है।
उपाध्यक्ष पदों के लिए केवल तीन उम्मीदवार मैदान में
उपध्यक्ष पदों के लिए गोविंद तंवर (एबीवीपी), राहुल झांसला (एनएसयूआई) और सोहन कुमार (आइसा-एसफआई) अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
सचिव पद के लिए कैंडिडेट्स की लिस्ट
सचिव पद के लिए अभिनंदना (आइसा-एसफआई), कबीर (एनएसयूआई), कुणाल चौधरी (एबीवीपी) और मोहित (निर्दलीय) ने पर्चा भरा है।
संयुक्त सचिव
संयुक्त सचिव पद के लिए अभिषेक कुमार (आइसा-एसफआई), अक्षिता (इनसो), अमिलिया एन वर्गीस (निर्दलीय), दीपिका झा (एबीवीपी) और लवकुश भदाना (एनएसयूआई) अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।