BTSC Staff Nurse Exam Date 2025: बिहार स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा के लिए डेट्स घोषित, चेक करें शेड्यूल
बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन की ओर से स्टाफ नर्स के 11389 पदों पर नियुक्तियों के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) डेट की घोषणा कर दी गई है। नोटिफिकेशन के मुताबिक परीक्षा का आयोजन 30 31 जुलाई 1 और 3 अगस्त 2025 को करवाया जायेगा। एग्जाम से कुछ दिन पूर्व एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए जायेंगे।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिहार स्टाफ नर्स भर्ती 2025 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट है। बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) की ओर से इस भर्ती के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए एग्जाम डेट्स की घोषणा कर दी गई है। BTSC की ओर से एग्जाम डेट की जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर नोटिफिकेशन जारी कर साझा की गई है।
एग्जाम डेट एवं शिफ्ट
नोटिफिकेशन के मुताबिक स्टाफ नर्स के पद पर नियुक्ति हेतु कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) एग्जाम का आयोजन 30, 31 जुलाई, 1 और 3 अगस्त 2025 को किया जायेगा। परीक्षा दो शिफ्ट में संपन्न करवाई जाएगी। 30, 31 जुलाई और 1 अगस्त 2025 को परीक्षा प्रतिदिन दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। इसके अलावा 3 अगस्त 2025 को होने वाली परीक्षा केवल 2nd शिफ्ट में संपन्न करवाई जाएगी।
एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पूर्व होंगे जारी
बीटीएससी की ओर से जारी डिटेल के मुताबिक एडमिट कार्ड की सूचना ऑफिशियल वेबसाइट पर प्रदान की जाएगी। सभी आवेदनकर्ताओं के प्रवेश पत्र परीक्षा से कुछ दिन पूर्व ऑनलाइन डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवाए जायेंगे। इसके बाद अभ्यर्थी लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करके इसे डाउनलोड कर सकेंगे। ध्यान रखें कि किसी भी को पर्सनल रूप से डाक आदि के माध्यम से प्रवेश पत्र नहीं भेजे जायेंगे।
परीक्षा पैटर्न
इस भर्ती परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रकार के कुल 100 प्रश्न पूछे जायेंगे। प्रश्न पत्र को हल करने के लिए अभ्यर्थियों को 120 मिनट यानी कि दो घंटे का समय प्रदान किया जायेगा। प्रश्न पत्र हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगा। प्रश्न पत्र में सवाल जनरल नर्सिंग एवं मिडवाइफरी (GNM) स्तरीय पाठ्यक्रम के आधार पर पूछे जायेंगे।
प्रत्येक सही उत्तर के लिए अभ्यर्थियों को 1 अंक प्रदान किया जायेगा। ध्यान रखें कि इस परीक्षा में माइनस मार्किंग का प्रावधान भी रखा गया है। प्रत्येक गलत उत्तर देने पर 0.25 अंक की कटौती की जाएगी। इसलिए अभ्यर्थियों को जिन प्रश्नों का उत्तर न आता हो उस पर तुक्का लगाने से बचें।
भर्ती विवरण
इस भर्ती जरिये बीटीएससी की ओर से कुल 11389 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। कुल पदों में से 35 फीसदी पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। भर्ती से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।