BSSTET Admit Card 2023: 29 दिसंबर को जारी होंगे बिहार एसटीईटी डमी एडमिट कार्ड, ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड
बिहार एसटीईटी परीक्षा (BSSTET Admit Card 2023) के लिए जनरल/ बीसी/ ईडब्ल्यूएस वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए जो एक पेपर के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं उन्हें 960 रुपये और दोनोंं पेपर के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 1140 रुपये जमा करना होगा। परीक्षा के लिए डमी एडमिट कार्ड 29 दिसंबर 2023 को पोर्टल पर जारी किए जाएंगे।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिहार एसटीईटी परीक्षा फॉर्म भरने वाले उम्मीदवारों के लिए अहम सूचना है। बिहार विशेष शिक्षक पात्रता परीक्षा (BSSTET) 2023 के लिए डमी एडमिट कार्ड आज से एक दिन बाद यानी कि 29 दिसंबर, 2023 से डाउनलोड कर सकेंगे। यह प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट bsebstet.com पर उपलब्ध कराए जाएंगे। पोर्टल पर जरूरी डिटेल्स एंटर करके उम्मीदवार प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। हॉल टिकट डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवारों को यह जांच करनी होगी कि उसमे दी गई सारी डिटेल्स ठीक है या नहीं है। अगर ऐसा नहीं होता है तो वे इसमे सुधार कर सकते हैं।
फिलहाल, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना की ओर से एसटीईटी परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन फिलहाल चल रही है। आज, 27 दिसंबर, 2023 को इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन विंडो बंद कर दिए जाएंगे। इसलिए, जिन कैंडिडेट्स ने अभी तक एग्जाम के लिए अप्लाई नहीं किया है और करना चाहते हैं तो वे पोर्टल पर जाकर ऐसा कर सकते हैं। बता दें कि पहले इस परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 दिसंबर, 2023 थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 27 दिसंबर, 2023 तक किया गया था। वहीं, अब आज यह अवधि भी समाप्त हो रही है।
BSSTET Exam 2024: ये देनी होगी फीस
इस परीक्षा के लिए जनरल/ बीसी/ ईडब्ल्यूएस वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए जो एक पेपर के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं उन्हें 960 रुपये और दोनोंं पेपर के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 1140 रुपये जमा करना होगा। वहीं, एससी/ एसटी/ पीएच वर्ग के वे कैंडिडेट्स, जो एक पेपर के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें 760 रुपये और जो उम्मीदवार दोनों पेपर के लिए आवेदन करेंगे उनको 1140 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।