BSSTET 2023 Dummy Admit Card: जारी हुए बिहार विशेष विद्यालय अध्यापक पात्रता परीक्षा डमी एडमिट कार्ड
बिहार एसटीईटी परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 27 दिसंबर 2023 थी। इसके बाद ऑफिशियल सूचना में यह भी कहा गया था कि परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद एक दिन बाद ही परीक्षा के लिए डमी एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। इसी घोषणा के आधार पर एग्जाम के लिए यह हॉल टिकट जारी कर दिए गए हैं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिहार एसटीईटी परीक्षा के लिए डमी एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की ओर से बिहार विशेष विद्यालय अध्यापक पात्रता परीक्षा पेपर 1 और पेपर 2 के लिए डमी प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट bsebstet.com पर जारी किए गए हैं। इस परीक्षा के लिए, जिन उम्मीदवारों ने सफलतापूर्वक पंजीकरण किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट से अपना डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवार चाहें तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके प्रवेश पत्र भी डाउनलोड कर सकते हैं।
How to download BSSTET 2023 Dummy Admit Card: बिहार विशेष विद्यालय अध्यापक पात्रता परीक्षा डमी एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड
सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट bsebstet.com पर जाना होगा। इसके बाद, होमपेज पर, "आप अपना डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने और सुधार के लिए लॉग इन कर सकते हैं। अब अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें।इसके बाद, आपका बिहार एसटीईटी 2023 डमी एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। अब डमी हॉल टिकट डाउनलोड करें और आगे उपयोग के लिए उसका प्रिंटआउट लें।
BSSTET 2023 Exam: इस तारीख तक स्वीकार किए गए आवेदन फॉर्म
बता दें कि बिहार एसटीईटी परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 27 दिसंबर, 2023 थी। इसके बाद ऑफिशियल सूचना में यह भी कहा गया था कि परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद एक दिन बाद ही परीक्षा के लिए डमी एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। इसी घोषणा के आधार पर एग्जाम के लिए यह हॉल टिकट जारी कर दिए गए हैं। अब अभ्यर्थी पोर्टल पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं, डमी एडमिट कार्ड के बाद एग्जाम से चंद दिन पहले प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। यह भी ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध रिलीज किए जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।