Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BSF Result 2023: बीएसएफ ने हेड कांस्टेबल और ASI परीक्षा परिणाम किए घोषित, ये है रिजल्ट देखने का आसान तरीका

    By Nandini DubeyEdited By: Nandini Dubey
    Updated: Fri, 03 Mar 2023 10:39 AM (IST)

    BSF Result 2023 इस भर्ती अभियान के लिए परीक्षा 21 दिसंबर 2022 और 28 जनवरी 2023 के बीच आयोजित की गई थी। वहीं इस चरण में सफल होने वाले उम्मीदवारों को दूसरे फेज में शामिल होना होगा। फिलहाल दूसरे चरण का प्रोगाम अभी जारी नहीं किया गया है।

    Hero Image
    BSF Result 2023: बीएसएफ ने असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर और हेड कांस्टेबल परीक्षा नतीजे घोषित कर दिए गए हैं।

    एजुकेशन डेस्क। BSF Result 2023: बीएसएफ ने असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (स्टेनो) और हेड कांस्टेबल (मिनिस्ट्रियल) के पदों के लिए परीक्षा नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (Border Security Force) ने यह नतीजे फेज वन परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइट bsf.gov.in पर रिलीज किए गए हैं। इस परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे पोर्टल पर जाकर इसकी जांच कर सकते हैं। नतीजे जांचने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगइन करना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस भर्ती अभियान के लिए परीक्षा 21 दिसंबर, 2022 और 28 जनवरी, 2023 के बीच आयोजित की गई थी। वहीं, इस चरण में सफल होने वाले उम्मीदवारों को दूसरे फेज में शामिल होना होगा। फिलहाल दूसरे चरण का प्रोगाम अभी जारी नहीं आया है। इसके जल्द ही किसी भी समय घोषित होने की उम्मीद है। सफल उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे पोर्टल पर नजर बनाएं रखें, जिससे उन्हें सेकेंड फेज की अपडेट मिल सके।

    BSF Result 2023: Follow these steps to check: बीएसएफ हेड कांस्टेबल और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर परीक्षा परिणाम चेक करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

    बीएसएफ हेड कांस्टेबल और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर परीक्षा परिणाम देखने के लिए परीक्षा देने वाले रजिसर्ट उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bsf.gov.in पर जाएं। इसके बाद होमपेज पर, उन्हें लेटेस्ट समाचार सेक्शन देखना चाहिए। इसके बाद फिर लिंक पर क्लिक करें, जिसमें लिखा है, “DECLARATION OF 1st PHASE RESULT (I.E. PST and DOCUMENTATION) FOR RECRUITMENT TO THE POST OF ASI (STENO) AND HC (MIN) पद पर भर्ती के लिए पहले चरण के परिणाम की घोषणा। अब स्क्रीन पर एक पीडीएफ खुलेगी। अब उस पर उल्लिखित विवरण के माध्यम से जाएं और उसे डाउनलोड करें। भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट लेकर रख लें।