BSEB STET 2023 answer key: बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के आंसर-की जारी होने में इस कारण से देरी संभव
BSEB STET 2023 answer key 2023 बिहार बोर्ड ने एसटीईटी 2023 का आयोजन 4 सितंबर से लेकर आज 15 सितंबर तक आयोजित किए जाने का कार्यक्रम जारी किया था। जो उम्मीदवार परीक्षा में सम्मिलित हो चुके हैं वे अब बिहार बोर्ड एसटीईटी आंसर-की 2023 का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि बोर्ड द्वारा कुछ केंद्रों की 4 सितंबर की रद्द परीक्षा का आयोजन फिर से किया जाना है।

BSEB STET 2023 answer key 2023: बिहार एसटीईटी 2023 में सम्मिलित हुए उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर। बिहार बोर्ड द्वारा एसटीईटी आंसर-की 2023 जारी किए जाने में देरी संभव है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानी बीएसईबी द्वारा बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) 2023 के प्रोविजिनल आंसर-की जारी किए जाने का इंतजार लाखों उम्मीदवारों को है। हालांकि, अभी बिहार बोर्ड द्वारा परीक्षा कोड 110 के लिए निर्धारित गणित विषय के लिए कुछ केंद्रों की 4 सितंबर को प्रस्तावित लेकिन रद्द की गई परीक्षा का आयोजन फिर से किया जाना है। बोर्ड ने इस परीक्षा का आयोजन 18 सितंबर को करने की घोषणा की है।
माना जा रहा है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 के अनौपचारिक उत्तर-कुंजियां जारी किए जाने में देरी संभव है। ऐसे में में जो उम्मीदवार बीएसईबी एसटीईटी आंसर-की 2023 का इंतजार कर रहे हैं, उन्हें कुछ और दिन प्रतीक्षा करनी होगी। बता दें कि बिहार बोर्ड ने एसटीईटी 2023 का आयोजन 4 सितंबर से लेकर आज, 15 सितंबर तक आयोजित किए जाने का कार्यक्रम जारी किया था। जो उम्मीदवार परीक्षा में सम्मिलित हो चुके हैं, वे अब बिहार बोर्ड एसटीईटी आंसर-की 2023 का इंतजार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें - Bihar STET 2023 Exam: 18 सितंबर को होगी कैंसिल हुई बिहार एसटीईटी परीक्षा, सूचना जारी
BSEB STET Answer Key 2023 Date: तो कब जारी हो सकते हैं बिहार एसटीईटी आंसर-की?
बिहार बोर्ड ने एसटीईटी 2023 के प्रोविजिनल आंसर-की जारी किए जाने की तारीख का औपचारिक तौर पर ऐलान नहीं किया है, लेकिन पूर्व की परीक्षाओं के पैटर्न को देखें को आधिकारिक अनौपचारिक उत्तर-कुंजी टेस्ट के एक-दो दिनों के भीतर जारी कर दिए जाते हैं। ऐसे में जबकि बीएसईबी द्वारा फिलहाल रद परीक्षा 18 सितंबर को आयोजित की जानी है तो बीएसईबी आंसर-की 2023 को 20 सितंबर तक जारी किए जाने की उम्मीद है। हालांकि, आधिकारिक अपडेट के लिए उम्मीदवार परीक्षा पोर्टल, bsebstet.com पर समय-समय विजिट करते रहना चाहिए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।