Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar STET 2023 Exam: 18 सितंबर को होगी कैंसिल हुई बिहार एसटीईटी परीक्षा, सूचना जारी

    By Nandini DubeyEdited By: Nandini Dubey
    Updated: Thu, 14 Sep 2023 02:37 PM (IST)

    Bihar STET 2023 Exam 4 सितंबर 2023 को मुजफ्फरपुर के परीक्षा केंद्र 3504 3505 को माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) कैंसिल कर दी गई थी। इस दिन फर्स्ट शिफ्ट में गणित (कोड 110) की परीक्षा होनी थी लेकिन उसे अपरिहार्य कारणों से रद्द कर दिया गया था। इसके चलते ही अब बोर्ड ने नई तारीख घोषित की हैं। परीक्षार्थी को अब 18 सितंबर 2023 को परीक्षा में शामिल होना होगा।

    Hero Image
    Bihar STET 2023 Exam: बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता के संबंध में एक अहम सूचना है।

    एजुकेशन डेस्क। Bihar STET 2023 Exam: बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता के संबंध में एक अहम सूचना है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आज, 14 सितंबर, 2023 को कैंसिल हुई एसटीईटी परीक्षा की नई तिथि घोषित कर दी गई है। जारी सूचना के अनुसार, यह एग्जाम 18 सितंबर, 2023 को आयोजित किया जाएगा। परीक्षा केंद्र की डिटेल्स और समय प्रवेश पत्र मेंशन है। संबंधित सभी कैंडिडेट्स का हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। अभ्यर्थी यहां जाकर अपनी जरूरी डिटेल्स एंटर करके प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवार इस संबंध में बिहार बोर्ड की ओर से दी गई सोशल मीडिया पर जानकारी को नीचे देख सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक 

    4 सितंबर को कैंसिल हुई थी परीक्षा 

    बता दें कि 4 सितंबर, 2023 को मुजफ्फरपुर के परीक्षा केंद्र 3504, 3505 को माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) कैंसिल कर दी गई थी। इस दिन फर्स्ट शिफ्ट में गणित (कोड 110) की परीक्षा होनी थी लेकिन उसे अपरिहार्य कारणों से रद्द कर दिया गया था। इसके चलते ही अब बोर्ड ने नई तारीख घोषित की हैं। वहीं, इस परीक्षाा के लिए बोर्ड की ओर से हॉल टिकट भी जारी कर दिया गया है। कैंडिडेट्स पोर्टल पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे हॉल टिकट पर दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और उसके अनुसार ही एग्जाम सेंटर पर पहुंचे। 

    बता दें कि बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) 2023 के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 9 अगस्त को शुरू की गई थी। वहीं, परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 25 अगस्त, 2023 तक स्वीकार किए गए थे। इसके साथ ही परीक्षा के लिए ऑनलाइन शुल्क 24 अगस्त, 2023 तक जमा करना था। वहीं, अब एग्जाम का आयोजन किया जा रहा है।