Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BSEB STET 2023: बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा आज से, तुरंत चेक करें एग्जाम गाइडलाइंस

    By Amit YadavEdited By: Amit Yadav
    Updated: Mon, 04 Sep 2023 07:27 AM (IST)

    BSEB STET 2023 Exam Guidelines बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना की ओर से बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए गाइडलाइंस जारी कर दी गयी हैं। जो भी उम्मीदवार आज से शुरू हो रही BSEB STET 2023 में शामिल होने जा रहे हैं वे इसमें शामिल होने से पहले गाइडलाइंस का अच्छे से अवलोकन कर लें ताकि उन्हें परीक्षा के समय किसी भी दिक्कत का सामना न करना पड़े।

    Hero Image
    BSEB STET 2023 के लिए निर्धारित एग्जाम गाइडलाइंस यहां से चेक करें।

    BSEB STET 2023: बिहार स्कूल एग्जामनिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) की ओर से बिहार एसटीईटी का आयोजन आज यानी 4 से 15 सितंबर 2023 तक किया जाना है। जो अभ्यर्थी बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) 2023 में शामिल होने जा रहे हैं उनके लिए आवश्यक है कि वे इस इसमें शामिल होने से पहले एग्जाम से संबंधित सभी गाइडलाइंस को अच्छे से पढ़ लें ताकि परीक्षा के समय उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़ें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उम्मीदवारों को बता दें कि बीएसईबी की ओर से एग्जाम का आयोजन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) माध्यम में किया जायेगा। प्रश्न पत्र हल करने के लिए उम्मीदवारों को 150 मिनट यानी कि 2 घंटे 30 मिनट का समय प्रदान किया जाएगा।

    परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड एवं पहचान पत्र है अनिवार्य

    अगर आप कल से शुरू हो रही बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता में भाग लेने जा रहे हैं तो आपको ध्यान रखना है कि परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं। प्रवेश पत्र के साथ ही एक वैलिड पहचान पत्र जैसे- आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस में से एक साथ लेकर जाना होगा। इसके अलावा 4 नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो भी साथ में लेकर जाएं। अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर अपनी उपस्थिति एग्जाम से एक घंटे पहले सुनिश्चित करें, तय समय के बाद उम्मीदवार को किसी भी हाल में एंट्री नहीं दी जाएगी।

    कुछ अन्य नियम

    • BSEB की ओर से जारी गाइडलाइंस के अनुसार अभ्यर्थियों को पेंसिल व बॉल प्वॉइंट पेन साथ लेकर जाएं। रफ पेपर एवं अन्य सामग्री लाना वर्जित होगा।
    • किताब, कॉपी, कैलकुलेटर, घड़ी, फोन आदि लाना वर्जित है।
    • अभ्यर्थियों को अपनी अंगुलियों पर नेल पॉलिश, मेंहदी, स्याही, रंग लगाना प्रतिबंधित है ताकि बायोमेट्रिक अटेंडेंस के दौरान की भी दिक्कत न हो।
    • प्रवेश पत्र पर बिना फोटो चिपकाये और बिना वैध फोटो पहचान पत्र के अभ्यर्थी को एग्जाम देने से रोक दिया जाएगा।

    आपको बता दें बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे जायेंगे। इसमें से निर्दिष्ट विषय वस्तु से 100 प्रश्न और शिक्षण कला एवं अन्य दक्षता से 50 प्रश्न पूछे जाएंगे।