BSEB Sakshamta Admit Card: बिहार सक्षमता परीक्षा फेज-3 का एडमिट कार्ड कल होगा जारी, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की ओर से निकाय शिक्षकों की भर्ती की सक्षमता परीक्षा 2025-तृतीय का एडमिट कार्ड कल जारी कर दिया जाएगा। साथ ही फेज-3 की परीक्षा 23 जुलाई से 25 जुलाई 2025 तक कंप्यूटर मोड में आयोजित कराया जाएगा। फेज-3 की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल को दर्ज करना होगा।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की ओर से निकाय शिक्षकों की भर्ती की सक्षमता परीक्षा फेज-3 का एडमिट कार्ड कल जारी कर दिया जाएगा। अगर आपने भी परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, तो आप इस भर्ती परीक्षा के लिए कल अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड और जन्मतिथि डालकर लॉगिन करना होगा।
BSEB Sakshamta Admit Card: ऐसे कर सकेंगे एडमिट कार्ड डाउनलोड
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर विजिट करना होगा।
- इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर बीएसईबी शिक्षक सक्षमता परीक्षा 2025 लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड और जन्मतिथि डालकर लॉगिन करना होगा।
- अब आपकी स्क्रीन पर एडमिट कार्ड ओपन हो जाएगा।
- अंत में एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के पश्चात इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
इस दिन होगी परीक्षा
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की ओर से शिक्षक सक्षमता परीक्षा 23 जुलाई से 25 जुलाई, 2025 तक आयोजित कराई जाएगी। यह परीक्षा कंप्यूटर मोड में आयोजित कराई जाएगी। इसके अलावा, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के पश्चात इसमें दिए गए दिशा निर्देश को भी ध्यान से पढ़ें, ताकि परीक्षा वाले दिन आपको अंतिम समय में कोई परेशानी न हों।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।