BSEB Inter Result 2025: बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं खत्म, जानें कब घोषित होगा परिणाम
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की ओर से इंटरमीडिएट परीक्षाओं का आयोजन 1 से 15 फरवरी तक करवाया गया है। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को एग्ज ...और पढ़ें

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) द्वारा बीएसईबी इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 1 से लेकर 15 फरवरी 2025 तक करवाया गया है। अब 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं संपन्न हो चुकी हैं ऐसे में बोर्ड की ओर से अब सभी छात्रों की कॉपियों की जांच शुरू की जाएगी। कॉपियों की जांच के साथ ही इंटरमीडिएट बोर्ड एग्जाम में शामिल होने वाले छात्रों का रिजल्ट तैयार कर घोषित किया जायेगा।
पिछले वर्ष के पैटर्न को देखें तो बिहार बोर्ड की ओर से इंटरमीडिएट का 23 मार्च को घोषित किया गया था। ऐसे में अनुमान है कि इस बार में रिजल्ट 20 से लेकर 25 मार्च 2025 के बीच में घोषित किया जा सकता है।
कहां और कैसे चेक कर सकेंगे परिणाम
BSEB की ओर से नतीजे घोषित होते ही डायरेक्ट लिंक ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर एक्टिव कर दिया जायेगा। इसके बाद छात्र वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट से संबंधित लिंक पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरकर रिजल्ट की जांच कर सकेंगे।
मार्कशीट इन स्टेप्स से कर सकेंगे डाउनलोड
- Bihar Board 12th Result 2025 जारी होते ही छात्रों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर रिजल्ट से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद रोल नंबर एवं रोल कोड दर्ज करके सबमिट करना होगा।
- अब मार्कशीट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकेंगे।
बिहार बोर्ड रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक चार वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in, biharboardonline.com, seniorsecondary.biharboardonline.com, results.biharboardonline.com पर एक्टिव होगा। आप इनमें से किसी भी वेबसाइट का उपयोग करके परिणाम की जांच कर सकेंगे।

फेल स्टूडेंट्स कर सकेंगे ये काम
बोर्ड परीक्षाएं संपन्न हो चुकी हैं और कई स्टूडेंट्स ऐसे होंगे जिन्हें किसी विषय में कम अंक आने या फेल होने की आशंका होगी। ऐसे में छात्र अभी से परेशान न हों बल्कि उन विषयों की तैयारी करते रहें। रिजल्ट जारी होने के बाद ऐसे छात्रों के लिए बोर्ड की ओर से कम्पार्टमेंट/ इम्प्रूवमेंट परीक्षा का आयोजन किया जाता है। छात्रों को इस परीक्षा के लिए रिजल्ट जारी होने के बाद तय तिथियों में आवेदन करना होगा और दोबारा से परीक्षा देनी होगी। इस प्रकार से आप अपने परिणाम में सुधार कर पायेंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।