BSEB Bihar STET 2023: रजिस्टर्ड अभ्यर्थी कल तक पूर्ण कर सकते हैं आवेदन प्रक्रिया, ये रहा डायरेक्ट लिंक
BSEB Bihar STET 2023 बिहार सेकेंड्री टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2023 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 23 अगस्त 2023 निर्धारित है लेकिन ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने इसमें शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन किया है और फॉर्म नहीं भरा है उनके लिए कल अंतिम मौका है। ऐसे अभ्यर्थी कल रात्रि 12 बजे तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।

BSEB Bihar STET 2023: बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 23 अगस्त 2023 निर्धारित है। लेकिन ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने रजिस्ट्रेशन कर लिया है और अभी तक आवेदन नहीं किया है वे आवेदन प्रक्रिया कल रात्रि 12 बजे तक पूर्ण कर सकते हैं। ऐसे अभ्यर्थी आवेदन पत्र बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ऑफिशियल वेबसाइट bsebstet.com पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से भर सकते हैं। आपको बता दें कि बिहार एसटीईटी 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 9 अगस्त 2023 से शुरू की गयी थी।
BSEB Bihar STET 2023 Application Form: कल रात्रि 12 बजे तक जमा कर सकते हैं आवेदन शुल्क
अंतिम तिथि तक आवेदन प्रक्रिया पूर्ण न कर पाने वाले अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से कल रात 12 बजे तक शुल्क जमा करके फॉर्म भर सकते हैं। कल के बाद एप्लीकेशन विंडो क्लोज कर दी जाएगी। ऐसे अभ्यर्थी जो इस परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं उनके लिए बस कल तक का मौका शेष है, इसके बाद वे किसी भी प्रकार से आवेदन नहीं कर सकेंगे।
कैसे पूर्ण करें आवेदन प्रक्रिया
जिन अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया है वे ऑफिशियल पोर्टल bsebstet.com पर जाएं और Already Registered View/Apply लिंक पर क्लिक करें। अब लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करें और आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें। इसके बाद आवेदन शुल्क जमा करें और अंत में पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकाल लें।
BSEB Bihar STET 2023 Application Form Direct Link
BSEB Bihar STET 2023: 25 अगस्त तक कर सकते हैं संशोधन
आवेदन पत्र भरते समय अगर किसी अभ्यर्थी से कोई त्रुटि हो जाती है तो बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से उसमें संशोधन करने का मौका भी दिया गया है। आवेदन पत्र में करेक्शन 25 अगस्त 2023 शाम 6 बजे तक किया जा सकता है। इसके बाद करेक्शन विंडो क्लोज कर दी जाएगी। इसलिए अभ्यर्थी 25 अगस्त सायं 6 बजे तक करेक्शन अवश्य कर लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।