Bihar Board 12th Result 2025 Date: बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट इन डेट्स के बीच हो सकता है घोषित, रोल नंबर-रोल कोड लिख कर रख लें पास
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से इंटरमीडिएट रिजल्ट (Bihar Board 12th Result 2025) 23 मार्च से 26 मार्च के बीच कभी भी घोषित किया जा सकता है। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर रोल नंबर एवं रोल कोड दर्ज करके परिणाम की जांच कर सकेंगे। साइट के साथ ही छात्र SMS के जरिये भी रिजल्ट की जांच कर पायेंगे।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड (BSEB) की ओर से इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 1 फरवरी से 15 फरवरी तक करवाया गया था। एग्जाम संपन्न होने के बाद पिछले वर्षों की भांति इस साल भी बिहार बोर्ड देशभर में सबसे पहले बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट जारी करने जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक BSEB Bihar Board 12th Result 23 मार्च से 26 मार्च के बीच कभी भी घोषित किया जा सकता है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में नतीजे जारी होने के साथ ही इन साइट्स पर लिंक होगा एक्टिव
बिहार बोर्ड 12th रिजल्ट 2025 बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर की उपस्थिति में प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषित किया जायेगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिजल्ट जारी होते ही डायरेक्ट लिंक biharboardonline.bihar.gov.in, results.biharboardonline.com, biharboardonline.com, secondary.biharboardonline.com पर एक्टिव हो जायेगा। इसके बाद आप इसमें से किसी भी साइट का उपयोग करके नतीजों की जांच कर सकेंगे।
रोल नंबर एवं रोल कोड लिखकर रख लें पास
ऑनलाइन माध्यम से वेबसाइट पर रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर एवं रोल कोड दर्ज करना होगा। ऐसे में जो छात्र अपना रोल नंबर या रोल कोड भूल गए हैं वे एडमिट कार्ड से इन डिटेल को देख सकते हैं। रिजल्ट जारी होने के कुछ ही समय शेष है ऐसे में सभी स्टूडेंट्स तुरंत ही रोल नंबर एवं रोल कोड ढूंढ़कर अपने पास लिख कर रख लें।
SMS से भी चेक किया जा सकेगा परिणाम
बिहार बोर्ड की ओर से रिजल्ट चेक करने के एसएमएस की सुविधा भी दी जाएगी। एसएमएस से नतीजे चेक करने के लिए BIHAR12 space>ROLLNUMBER टाइप करके बोर्ड की ओर से तय किये गए नंबर पर मैसेज करना होगा। मैसेज भेजने के बाद बोर्ड की ओर से आपके इनबॉक्स में कुछ समय बाद रिजल्ट भेज दिया जायेगा।
रिजल्ट के साथ टॉपर्स लिस्ट भी होगी जारी
बिहार बोर्ड की ओर से रिजल्ट जारी होने से पहले टॉपर्स के इंटरव्यू लिए जाते हैं। सूत्रों के मुताबिक बोर्ड की ओर यह प्रक्रिया लगभग संपन्न हो चुकी है। ऐसे में अनुमान है कि अगले सप्ताह में हर हाल में बीएसईबी की ओर से रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिजल्ट जारी होने के साथ ही टॉपर्स लिस्ट भी जारी की जाएगी। राज्य भर में 10 पोजीशन तक हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को राज्य सरकार की ओर से प्रोत्साहन राशि एवं प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित किया जायेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।