Bihar Board 10th Result 2025: बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट जल्द होगा जारी, वेबसाइट एवं SMS से चेक कर सकेंगे नतीजे
बीएसईबी की ओर से हाई स्कूल बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 17 से 25 फरवरी 2025 तक करवाया गया था जिसमें 15 लाख 85 हजार से अधिक स्टूडेंट्स ने भाग लिया था। इन सभी स्टूडेंट्स को अपने नतीजे जारी होने का इंतजार है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह इंतजार मार्च माह के अंतिम सप्ताह में खत्म हो सकता है। रिजल्ट जारी होते ही स्टूडेंट्स वेबसाइट या एसएमएस से नतीजे चेक कर सकेंगे।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में पिछले 6 वर्षों से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) सबसे पहले बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट घोषित करते आया है। इस बार भी बिहार बोर्ड सबसे पहले बोर्ड रिजल्ट घोषित किये जाने की स्थिति में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बिहार बोर्ड की ओर से कॉपियों की जांच पूरी हो चुकी है और इसी माह के अंत तक दसवीं कक्षा का रिजल्ट (BSEB 10th Result 2025) घोषित कर दिया जायेगा। नतीजों को लेकर हालांकि अभी तक ऑफिशियल डेट सामने नहीं आयी है, लेकिन अनुमान के मुताबिक 31 मार्च तक मैट्रिक रिजल्ट की घोषणा कर दी जाएगी।
इन वेबसाइट्स से चेक किया जा सकेगा रिजल्ट
बिहार बोर्ड की ओर से मैट्रिक कक्षा रिजल्ट का लिंक साइट्स biharboardonline.bihar.gov.in, results.biharboardonline.com, biharboardonline.com, secondary.biharboardonline.com पर एक्टिव किया जायेगा। छात्र रिजल्ट जारी होते ही इनमें से किसी भी वेबसाइट का उपयोग करके परिणाम की जांच कर पायेंगे।
बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2025 चेक करने की स्टेप्स
- Bihar Board Matric Result 2025 चेक करने के लिए सबसे पहले ऊपर दी गई किसी भी साइट पर विजिट करना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको 10th रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको रोल नंबर एवं रोल कोड भरकर सबमिट करना होगा।
- इसके बाद रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जिसे छात्र चेक करने के साथ ही मार्कशीट की प्रति डाउनलोड भी कर सकेंगे।
SMS से भी रिजल्ट किया जा सकेगा चेक
ऑफिशियल वेबसाइट्स के साथ ही 10वीं बोर्ड परीक्षाओं में भाग लेने वाले छात्र एसएमएस के माध्यम से भी रिजल्ट चेक कर पायेंगे। SMS से रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को BIHAR10 space>ROLLNUMBER टाइप करके बोर्ड की ओर से तय किये गए नंबर पर मैसेज करना होगा। एसएसएम के लिए नंबर बोर्ड की ओर से जारी किया जायेगा।
रिजल्ट के साथ टॉपर्स लिस्ट भी होगी जारी
बिहार बोर्ड की ओर से रिजल्ट जारी होने के साथ ही 10वीं कक्षा में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स की लिस्ट भी जारी की जाएगी। राज्यभर में टॉपर्स लिस्ट में जगह बनाने वाले छात्रों को राज्य सरकार की ओर से प्रोत्साहन राशि एवं प्रशस्ति प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जायेगा। नतीजों से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए छात्रों को समय समय पर ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी जाती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।