Bihar Board 12th Result 2025: खत्म होने वाला है इंतजार, अगले सप्ताह इस डेट में बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट हो सकता है घोषित
बिहार बोर्ड रिजल्ट का काउंटडाउन शुरू हो गया है। पिछले वर्ष के पैटर्न एवं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगले सप्ताह में 23 या 24 मार्च को Bihar Board 12th Result 2025 जारी कर दिया जायेगा। परिणाम जारी होते ही छात्र रोल नंबर एवं रोल कोड दर्ज करके मार्कशीट की प्रति डाउनलोड कर सकेंगे। नतीजे जारी होने के साथ टॉपर्स लिस्ट भी जारी की जाएगी।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट बोर्ड रिजल्ट 2025 का इंतजार कर रहे 1292313 लाख छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की ओर से BSEB12th Result 2025 अगले सप्ताह में 23 या 24 मार्च 2025 को घोषित किया जा सकता है। नतीजे बोर्ड अध्यक्ष की उपस्थिति में प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किये जायेंगे जिसके बाद लिंक ऑफिशियल वेबसाइट seniorsecondary.biharboardonline.com पर एक्टिव हो जायेगा। इसके बाद सभी छात्रों रोल नंबर एवं रोल कोड दर्ज करके परिणाम की जांच कर पायेंगे।
टॉपर्स को किया जायेगा सम्मानित
प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिजल्ट जारी होने के साथ ही टॉपर्स लिस्ट भी जारी की जाएगी। राज्य में टॉप पोजीशन हासिल करने वाले छात्रों को प्राइज मनी के साथ प्रशस्ति प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा। रैंक के अनुसार छात्रों को अलग अलग प्राइज मनी दी जाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक राज्य में पहले स्थान प्राप्त करने वाले स्टूडेंट को 2 लाख रुपये, दूसरा स्थान प्राप्त करने पर 1.5 लाख रुपये, तीसरा स्थान प्राप्त करने पर 1 लाख रुपये दिए जाएंगे। इसके अलावा चौथे से लेकर 10वां स्थान प्राप्त करने पर सभी छात्रों को 30000 रुपये पुरस्कार राशि के रूप में दिए जायेंगे।
केवल 4 स्टेप्स में चेक किया जा सकेगा परिणाम
बिहार बोर्ड की ओर से रिजल्ट जारी होने के बाद डायरेक्ट लिंक ऑफिशियल वेबसाइट पर एक्टिव हो जायेगा। लिंक एक्टिव होते ही स्टूडेंट्स केवल 4 स्टेप्स में ही अपने रिजल्ट की जांच के साथ ही मार्कशीट की प्रति डाउनलोड कर सकेंगे-
- स्टेप 1- बिहार बोर्ड 12th रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट seniorsecondary.biharboardonline.com पर जाना होगा।
- स्टेप 2- वेबसाइट के होम पेज पर आपको रिजल्ट से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- स्टेप 3-इसके बाद रोल नंबर एवं रोल कोड भरकर सबमिट करना होगा।
- स्टेप 4- अब आपका परिणाम स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे चेक करने के साथ ही मार्कशीट की प्रति भी डाउनलोड कर सकेंगे।
रिजल्ट जारी होने के बाद इम्प्रूवमेंट/ कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए आवेदन होंगे शुरू
बिहार बोर्ड की ओर से रिजल्ट जारी होने के कुछ समय बाद इम्प्रूवमेंट/ कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए आवेदन शुरू कर दिए जाएंगे। ऐसे छात्र जो एक या दो विषयों में फेल हो जायेंगे या अंकों में सुधार करना चाहेंगे वे तय तिथियों में ऑनलाइन फॉर्म भरकर इस एग्जाम में भाग ले सकेंगे और अपने रिजल्ट में सुधार कर सकेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।