Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BSEB 9th Exam Date 2025: बिहार बोर्ड क्लास 9th वार्षिक परीक्षाओं के लिए डेटशीट जारी, सब्जेक्ट वाइज पूरा शेड्यूल यहां से करें चेक

    Updated: Mon, 10 Mar 2025 04:34 PM (IST)

    बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) की ओर से कक्षा 9वीं की वार्षिक परीक्षाओं के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। डेटशीट के मुताबिक परीक्षाओं का आयोजन 20 21 24 एवं 25 अप्रैल 2025 को प्रतिदिन दो शिफ्ट में करवाया जायेगा। पहली पाली सुबह 930 बजे से दोपहर 1245 बजे तक एवं दूसरी शिफ्ट अपरान्ह 2 बजे से लेकर 445 बजे तक संपन्न होगी।

    Hero Image
    BSEB 9th Exam Date 2025 विषयवार यहां से करें चेक।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिहार बोर्ड से कक्षा 9वीं में पढ़ रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की ओर से मार्च 2025 में 9वीं कक्षा में अध्ययनरत् विद्यार्थियों के लिए वार्षिक परीक्षा आयोजित करने के लिए डेटशीट जारी कर दी गई है। टाइम टेबल के मुताबिक बिहार में कक्षा 9th की परीक्षाओं का आयोजन 20 मार्च से लेकर 25 मार्च 2025 तक करवाया जायेगा। जो भी छात्र 9th क्लास की परीक्षाओं में भाग लेंगे वे इस पेज से डेट एवं विषय एवं शिफ्ट के अनुसार पूरा टाइम टेबल देख सकते हैं और उसी अनुसार अपनी परीक्षा तैयारियों को जारी रख सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो शिफ्ट में होगी परीक्षा

    आपको बता दें कि BSEB की ओर इस परीक्षा का आयोजन 20, 21, 24 एवं 25 अप्रैल 2025 को करवाया जायेगा। परीक्षा प्रतिदिन दो शिफ्ट में आयोजित होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक एवं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा अपरान्ह 2 बजे से लेकर 4:45 बजे तक आयोजित की जाएगी।

    बिहार बोर्ड 9th वार्षिक परीक्षा 2025 टाइम टेबल

    एग्जाम डेट विषय/ प्रथम पाली विषय/ दूसरी शिफ्ट
    20 मार्च 2025 मातृभाषा (101-हिन्दी, 102-बंगला, 103-उर्दू एवं 104-मैथिली) 111-सामाजिक विज्ञान
    21 मार्च 2025 

    110-गणित

    126-गृह विज्ञान (केवल दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के लिए)

    113-अंग्रेजी (सामान्य)
    24 मार्च 2025  द्वितीय भारतीय भाषा (105-संस्कृत, 106-हिन्दी, 107-अरबी, 108-फारसी एवं 109-भोजपुरी)

    112-विज्ञान

    125-संगीत (केवल दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के लिए)

    25 मार्च 2025  ऐच्छिक विषय (व्यावसायिक ट्रेड)

    ऐच्छिक विषय (114-उच्च गणित, 115-वाणिज्य, 116-अर्थशास्त्र, 121-फारसी, 122-संस्कृत, 123-अरबी एवं 124-मैथिली)

    (117-ललित कला, 118-गृह विज्ञान, 119-नृत्य एवं 120-संगीत)

    127-सुरक्षा (Security), 128-ब्यूटिशियन (Beautician), 129-टूरिज्म (Tourism), 130-रिटेल मैनेजमेंट (Retail Management), 131-ऑटोमोबाईल (Automobile), 132-इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड हार्डवेयर (Electronics & H/W), 133-ब्यूटी एण्ड वेलनेस (Beauty & Wellness), 134-टेलीकॉम (Telecom) तथा 135-आई०टी०/ आई०टीज० (IT/ITes)

    एग्जाम देने जा रहे छात्र परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय पर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें। एग्जाम के समय छात्र एडमिट कार्ड भी साथ लेकर जाएं। अधिक जानकारी के लिए स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- Bihar Board 10th Result 2025: कब आएगा बिहार बोर्ड मैट्रिक कक्षा का रिजल्ट, ये रही संभावित डेट