BSEB 9th Exam Date 2025: बिहार बोर्ड क्लास 9th वार्षिक परीक्षाओं के लिए डेटशीट जारी, सब्जेक्ट वाइज पूरा शेड्यूल यहां से करें चेक
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) की ओर से कक्षा 9वीं की वार्षिक परीक्षाओं के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। डेटशीट के मुताबिक परीक्षाओं का आयोजन 20 21 24 एवं 25 अप्रैल 2025 को प्रतिदिन दो शिफ्ट में करवाया जायेगा। पहली पाली सुबह 930 बजे से दोपहर 1245 बजे तक एवं दूसरी शिफ्ट अपरान्ह 2 बजे से लेकर 445 बजे तक संपन्न होगी।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिहार बोर्ड से कक्षा 9वीं में पढ़ रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की ओर से मार्च 2025 में 9वीं कक्षा में अध्ययनरत् विद्यार्थियों के लिए वार्षिक परीक्षा आयोजित करने के लिए डेटशीट जारी कर दी गई है। टाइम टेबल के मुताबिक बिहार में कक्षा 9th की परीक्षाओं का आयोजन 20 मार्च से लेकर 25 मार्च 2025 तक करवाया जायेगा। जो भी छात्र 9th क्लास की परीक्षाओं में भाग लेंगे वे इस पेज से डेट एवं विषय एवं शिफ्ट के अनुसार पूरा टाइम टेबल देख सकते हैं और उसी अनुसार अपनी परीक्षा तैयारियों को जारी रख सकते हैं।
दो शिफ्ट में होगी परीक्षा
आपको बता दें कि BSEB की ओर इस परीक्षा का आयोजन 20, 21, 24 एवं 25 अप्रैल 2025 को करवाया जायेगा। परीक्षा प्रतिदिन दो शिफ्ट में आयोजित होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक एवं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा अपरान्ह 2 बजे से लेकर 4:45 बजे तक आयोजित की जाएगी।
बिहार बोर्ड 9th वार्षिक परीक्षा 2025 टाइम टेबल
एग्जाम डेट | विषय/ प्रथम पाली | विषय/ दूसरी शिफ्ट |
20 मार्च 2025 | मातृभाषा (101-हिन्दी, 102-बंगला, 103-उर्दू एवं 104-मैथिली) | 111-सामाजिक विज्ञान |
21 मार्च 2025 | 110-गणित 126-गृह विज्ञान (केवल दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के लिए) | 113-अंग्रेजी (सामान्य) |
24 मार्च 2025 | द्वितीय भारतीय भाषा (105-संस्कृत, 106-हिन्दी, 107-अरबी, 108-फारसी एवं 109-भोजपुरी) | 112-विज्ञान 125-संगीत (केवल दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के लिए) |
25 मार्च 2025 | ऐच्छिक विषय (व्यावसायिक ट्रेड) ऐच्छिक विषय (114-उच्च गणित, 115-वाणिज्य, 116-अर्थशास्त्र, 121-फारसी, 122-संस्कृत, 123-अरबी एवं 124-मैथिली) (117-ललित कला, 118-गृह विज्ञान, 119-नृत्य एवं 120-संगीत) | 127-सुरक्षा (Security), 128-ब्यूटिशियन (Beautician), 129-टूरिज्म (Tourism), 130-रिटेल मैनेजमेंट (Retail Management), 131-ऑटोमोबाईल (Automobile), 132-इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड हार्डवेयर (Electronics & H/W), 133-ब्यूटी एण्ड वेलनेस (Beauty & Wellness), 134-टेलीकॉम (Telecom) तथा 135-आई०टी०/ आई०टीज० (IT/ITes) |
माह मार्च, 2025 में 09वीं कक्षा में अध्ययनरत् विद्यार्थियों के लिए वार्षिक परीक्षा आयोजित करने के संबंध में आवश्यक सूचना।#BSEB #BiharBoard #Bihar pic.twitter.com/ErImQolKjO
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) March 10, 2025
एग्जाम देने जा रहे छात्र परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय पर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें। एग्जाम के समय छात्र एडमिट कार्ड भी साथ लेकर जाएं। अधिक जानकारी के लिए स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।