Bihar Board 10th Result 2025: कब आएगा बिहार बोर्ड मैट्रिक कक्षा का रिजल्ट, ये रही संभावित डेट
बिहार बोर्ड 10th बोर्ड परीक्षाओं में लाखों स्टूडेंट्स ने भाग लिया था जिन्हें अब रिजल्ट जारी होने का बेसब्री से इंतजार है। इन छात्रों की जानकारी के लिए बता दें कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से रिजल्ट 25 से 31 मार्च के बीच घोषित किया जा सकता है। नतीजे जारी होते ही स्टूडेंट्स रोल नंबर एवं रोल कोड दर्ज करके ऑनलाइन माध्यम से रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड (BSEB) की ओर से मैट्रिक (10th) की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 17 से 25 फरवरी 2025 तक करवाया गया था। एग्जाम संपन्न होने के बाद बीएसईबी की ओर से आंसर की जारी की गई थी जिस पर 10 मार्च तक आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया गया था। आज के बाद दर्ज आपत्तियों का निराकरण बोर्ड की ओर से विशेषज्ञों की टीम द्वारा करवाया जायेगा और उसके बाद रिजल्ट तैयार किया जायेगा। नतीजे फाइनल उत्तर कुंजी को ध्यान में रखकर घोषित किये जाएंगे।
बिहार बोर्ड 10वी का रिजल्ट कब आएगा
मीडिया रिपोर्ट्स एवं पिछले वर्ष के पैटर्न को देखें तो बिहार बोर्ड की ओर से दसवीं (10th) का रिजल्ट 25 मार्च से लेकर 31 मार्च 2025 के बीच घोषित किया जा सकता है। रिजल्ट केवल ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.com पर पर घोषित किया जायेगा। किसी भी अभ्यर्थी को पर्सनल रूप से रिजल्ट की जानकारी नहीं दी जाएगी।
नतीजे जारी होने पर कैसे और कहां चेक कर सकेंगे चेक
- बीएसईबी की ओर से रिजल्ट जारी होते ही डायरेक्ट लिंक biharboardonline.bihar.gov.in, biharboardonline.com, seniorsecondary.biharboardonline.com, results.biharboardonline.com साइट्स पर एक्टिव कर दिया जायेगा। इसके बाद आपको रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको रोल नंबर, रोल कोड दर्ज करना होगा।
- अगर आप अपना रोल नंबर/ रोल कोड भूल गए हैं तो इसके लिए एडमिट कार्ड देख सकते हैं। प्रवेश पत्र में ये डिटेल दर्ज होगी।
पास होने के लिए 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करना आवश्यक
दसवीं बोर्ड परीक्षाओं में भाग ले चुके छात्रों को पास होने के लिए न्यूनतम 33 फीसदी अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। यह अंक आपको प्रत्येक विषय में अलग-अलग प्राप्त करने होंगे।
फेल होने वाले स्टूडेंट्स के पास उत्तीर्ण होने का रहेगा मौका
अगर छात्र एक या दो विषयों में फेल हो जाता है तो उसे निराश होने की जरूरत नहीं है। रिजल्ट जारी होने के कुछ दिन बाद ही BSEB की ओर से कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए आवेदन लिए जाएंगे। छात्र तय तिथियों में फॉर्म भरकर फेल होने वाले विषयों की परीक्षा को दोबारा दे सकेंगे और एग्जाम को पास कर सकेंगे। इससे आपका साल बर्बाद होने से बच जायेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।