BSEB 12th Result 2025: बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट कब और कहां कर सकेंगे चेक, पढ़ें अपडेट
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) की ओर से 12वीं कक्षा का रिजल्ट मार्च के तीसरे सप्ताह में घोषित किया जा सकता है। रिजल्ट सभी स्ट्रीम के अनुसार अलग अलग जारी किया जायेगा और साथ ही सभी स्ट्रीम की टॉपर्स लिस्ट भी जारी की जाएगी। इंटरमीडिएट (12th) एग्जाम में पास होने के लिए न्यूनतम 33 फीसदी अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की ओर से 12th (इंटरमीडिएट) बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 1 से लेकर 15 फरवरी 2025 तक करवाया गया था। एग्जाम संपन्न होने के बाद से ही एग्जाम में भाग लेने वाले छात्रों को रिजल्ट जारी होने का इंतजार रहता है। आपको बता दें कि बीएसईबी की ओर से रिजल्ट होली के बाद घोषित किये जाने की संभावना है। हालांकि, अभी तक बोर्ड की ओर से इस बारे में कोई भी आधिकारिक अधिसूचना साझा नहीं की गई है।
कहां और कैसे चेक कर पाएंगे परिणाम
बिहार बोर्ड की ओर से BSEB Inter Result 2025 ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट्स biharboardonline.bihar.gov.in, biharboardonline.com, seniorsecondary.biharboardonline.com पर जारी किया जायेगा। नतीजे जारी होते ही छात्र इन वेबसाइट्स पर जाकर रोल नंबर एवं रोल कोड दर्ज करके अपने परिणाम की जांच कर सकेंगे और रिजल्ट की प्रति भी डाउनलोड कर सकेंगे।
तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट अलग-अलग होगा घोषित
आपको बता दें कि बिहार बोर्ड की ओर से आर्ट्स, कॉमर्स एवं साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट अलग-अलग जारी किया जायेगा। इसके साथ ही सभी स्ट्रीम के अनुसार टॉप करने वाले स्टूडेंट्स की लिस्ट भी जारी की जाएगी। पिछले वर्ष के टॉपर्स की लास्ट आप यहां से चेक कर सकते हैं।
पिछले वर्ष के टॉपर्स की लास्ट
काॅमर्स स्ट्रीम के टॉपर
- प्रिया कुमारी: 95.60 फीसदी
- सौरव कुमार: 94 फीसदी
- गुलशन कुमार, कुणाल कुमार: 93.80 फीसदी
आर्ट्स स्ट्रीम के टॉपर
- तुषार कुमार - 482 अंक 96.40%
- निशी सिन्हा - 473 अंक 94.60 %
- तनु कुमारी - 472 अंक 94.40 %
साइंस स्ट्रीम के टॉपर्स
- रैंक 1: मृत्युंजय कुमार 481 अंक के साथ
- रैंक 2: सिमरन गुप्ता 477 अंकों के साथ
- रैंक 3: वरुण कुमार 477 अंकों के साथ
- रैंक 4: प्रिंस कुमार 476 अंकों के साथ
पास होने के लिए 33 फीसदी अंक प्राप्त करना अनिवार्य
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट कक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए स्टूडेंट्स को न्यूनतम 33 फीसदी अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। किसी भी विषय में 33 प्रतिशत से नंबर कम आने पर आपको फेल माना जायेगा।
हालांकि, फेल होने वाले स्टूडेंट्स को परेशान होने की जरूरत नहीं है। ऐसे स्टूडेंट्स को बोर्ड की ओर से एक मौका और दिया जायेगा। नतीजे जारी होने के बाद छात्र कम्पार्टमेंट एग्जाम के लिए आवेदन करके परीक्षा दे सकेंगे और पास हो सकेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।