Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BSEB 12th Result 2021: बिहार में 12वीं के टॉपर्स की सूची जारी, कॉमर्स में सुनंदा, साइंस में सोनाली और आर्ट्स में मधु और कैलाश हैं टॉपर

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Fri, 26 Mar 2021 04:12 PM (IST)

    BSEB 12th Result 2021बिहार बोर्ड की 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया है। कोविड-19 काल में सबसे पहले बोर्ड परीक्षाएं कराने वाला बिहार बोर्ड ने अन्य बोर्ड की अपेक्षा इस बार नतीजे भी सबसे पहले जारी कर दिए हैं। परीक्षा में कुल 78.04% स्टूडेंट्स पास हुए हैं।

    Hero Image
    BSEB 12th Result 2021:बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट कुछ देर में हो जाएगा।

    BSEB 12th Result 2021: बिहार बोर्ड की 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया है। कोविड-19 काल में सबसे पहले बोर्ड परीक्षाएं कराने वाले बिहार बोर्ड ने अन्य बोर्ड की अपेक्षा इस बार नतीजे भी सबसे पहले जारी कर दिए हैं। परीक्षा में कुल 78.04% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इसके अलावा, आर्ट्स, साइंस और काॅमर्स तीनों स्ट्रीम्स में छात्राओं ने बाजी मारी है। सुनंदा कुमारी काॅमर्स, सोनाली साइंस और मधु भारती और कैलाश कुमार आर्ट्स में टॉपर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें - Bihar Board 12th Result 2021: 12वीं के नतीजों के लिए लिंक एक्टिव, 78.04% रहा रिजल्ट, तीनों स्ट्रीम में लड़कियां टॉपर

    BSEB 12th Result 2021: ये हैं टॉपर्स का पास प्रतिशत 

    सुनंदा कुमारी ने बिहार इंटरमीडिएट की कॉमर्स स्ट्रीम की परीक्षा में 500 में से 471 अंक हासिल किए हैं।

    सोनाली कुमारी ने बिहार बोर्ड की साइंस स्ट्रीम इंटरमीडिएट परीक्षा में 500 में से 471 मार्क्स पाए हैं।

    मधु भारती और कैलाश कुमार ने 500 में से 463 अंकों के साथ आर्ट्स स्ट्रीम की परीक्षा में टॉप किया है।

    BSEB 12th Result 2021:  ये हैं टॉपर 

    मधु भारती 92. 6 %

    सुनंदा कुमारी 94%

    सोनाली कुमारी 94.2 %

    कैलाश कुमार 

    BSEB 12th Result 2021: ये हैं तीनों स्ट्रीम का पास प्रतिशत

    बिहार बोर्ड (BSEB) की इंटरमीडिएट परीक्षा का पास प्रतिशत इस साल 78.04 प्रतिशत पर रहा। वहीं आर्ट्स स्ट्रीम का पास प्रतिशत 77.97 फीसदी था, जबकि कॉमर्स स्ट्रीम 91.48 फीसदी था। इसके अलावा साइंस स्ट्रीम का पास प्रतिशत 76.28 फीसदी था।

    बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2021 ऑफिशियल वेबसाइट पर देखने के लिए डायरेक्ट लिंक-1

    बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2021 ऑफिशियल वेबसाइट पर देखने के लिए डायरेक्ट लिंक-2 

    बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2021 जागरणजोश पर देखने के लिए डायरेक्ट लिंक

     BSEB 12th Result 2021: 1350233 स्टूडेंट्स ने कराया था रजिस्ट्रेशन

    इस साल, बीएसईबी कक्षा 12 परीक्षा के लिए कुल 1350233 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। वहीं कुल पंजीकृत उम्मीदवारों में से 646540 लड़कियां हैं और 703693 लड़के हैं। वहींं  बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा 2021 का रिजल्‍ट छात्र-छात्राएं आधिकारिक पोर्टल biharboardonline.in, biharboard.ac.in पर विजिट करके चेक कर सकेंगे।

     25 दिनों में जारी हुआ रिजल्ट 

    बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने महज 25 दिनों में कक्षा 12 के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। इस साल बिहार बोर्ड कक्षा 12 की परीक्षाएं 13 फरवरी को संपन्न हुईं और आज यानी कि 26 मार्च, 2021 को जारी किया जा रहा है।

     साल 2020 में तीनों स्ट्रीम में छात्राएं रही थीं आगे

    वहीं अगर पिछले साल की बात करें तो साल 2020 में साइंस स्ट्रीम में नेहा कुमारी ने कुल 95.2 फीसदी अंक के साथ टॉप किया था, जबकि कॉमर्स स्ट्रीम में कौसर फातिमा और सुधांशु नारायण चौधरी ने कुल 95.2 फीसदी अंक के साथ टॉप किया था। इसके अलावा आर्ट्स में सक्ष्य कुमारी ने 94.80 फीसदी प्राप्त किए थे। इस तरह आर्ट्स ,साइंस और काॅमर्स तीनों में लड़कियों ने बाजी मारी थी। आइए जानते हैं- पिछले साल यानी कि 2020 में आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम में कौन थे टॉपर। 

     साल 2020 में आर्ट्स स्ट्रीम के टॉपर

    साक्षी कुमार, मुकेश कुमार, सिंपी कुमारी ने आर्ट्स स्ट्रीम में टॉप किया था।

    साल 2020 में कॉमर्स स्ट्रीम के टॉपर

    कौसर फातिमा, सुंधाशु नारायण चौधरी, ब्यूटी राज, राहुल कुमार, अमित कुमार, कर्नल कुमार, कणाल कुमार, सबीहा परवीन, यशवंत राज, सौम्य भारती ने कॉमर्स स्ट्रीम में टॉप किया था।

    साल 2020 में साइंस स्ट्रीम टॉपर

    नेहा कुमारी, जहांगीर आलम, शिवम कुमार वर्मा, मनीष कुमार जायसवाल, नवीन कुमार, गौतम कुमार, अभिषेक सुमन, शिवानी शर्मा, उज्जवल कुमार, ज्योत्सना शिखा, किशन कुमार, सुशील कुमार गुप्ता, श्रेया कुमार, अंकिता कुमारी ने टॉप किया था।