BSEB Compartment Result 2024: इस तारीख तक जारी हो सकते हैं बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटर कंपार्टमेंट परीक्षाओं के नतीजे
पिछले वर्ष BSEB द्वारा मैट्रिक कंपार्टमेंट रिजल्ट की घोषणा 31 मई को की गई थी और इसके बाद बिहार बोर्ड इंटर कंपार्टमेंट रिजल्ट जून के पहले सप्ताह के दौरान जारी किया गया था। इस वर्ष 2023-24 की इंटर बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम (BSEB 10th 12th Compartment Result 2024) 23 मार्च को और फिर मैट्रिक परीक्षाफल 31 मार्च को घोषित किए जाने के बाद कंपार्टमेंट परीक्षाओं का आयोजन किया गया था।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिहार बोर्ड की मैट्रिक और इंटर कंपार्टमेंट परीक्षाओं सम्मिलित हुए छात्र-छात्राओं के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा वर्ष 2023-24 के लिए स्टूडेंट्स के लिए आयोजित की गई कंपार्टमेंट परीक्षाओं के परिणाम जल्द ही घोषित किए जाएंगे। समिति द्वारा आधिकारिक तौर पर किसी भी तारीख का ऐलान नहीं किया गया है। हालांकि, खबरों के मुताबिक बिहार बोर्ड मैट्रिक (कक्षा 10) और इंटरमीडिएट (कक्षा 12) के लिए कंपार्टमेंट रिजल्ट (BSEB 10th 12th Compartment Result 2024 Date) की घोषणा किसी भी समय कर सकता है।
बात दें कि पिछले वर्ष BSEB द्वारा बिहार बोर्ड मैट्रिक कंपार्टमेंट रिजल्ट की घोषणा 31 मई को की गई थी और इसके बाद बिहार बोर्ड इंटर कंपार्टमेंट रिजल्ट जून के पहले सप्ताह दौरान जारी किया गया था। बिहार बोर्ड ने इस वर्ष 2023-24 की इंटर बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम (BSEB 10th 12th Compartment Result 2024) 23 मार्च को और फिर मैट्रिक परीक्षाफल 31 मार्च को घोषित किए जाने के बाद कंपार्टमेंट परीक्षाओं का आयोजन किया गया था। जहां इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट एग्जाम 29 अप्रैल से 11 मई तक आयोजित किए गए थे, तो वहीं मैट्रिक की कंपार्टमेंट परीक्षाएं 4 से 11 मई तक आयोजित की गई थीं।
यह भी पढ़ें - BSEB ने क्लास 10th कंपार्टमेंट, विशेष परीक्षा एवं स्क्रूटिनी के लिए शुरू किये आवेदन, 9 अप्रैल तक कर सकते हैं अप्लाई
BSEB 10th 12th Compartment Result 2024: ऐसे चेक कर पाएंगे परिणाम
ऐसे में जबकि बिहार बोर्ड कंपार्टमेंट एग्जाम 2024 नतीजे जल्द ही घोषित किए जाने हैं, स्टूडेंट्स अपना परिणाम BSEB के रिजल्ट पोर्टल, results.biharboardonline.com पर जल्द ही चेक कर सकेंगे। इसके लिए परीक्षार्थियों को रिजल्ट पोर्टल पर विजिट करने के बाद सम्बन्धित कक्षा के परिणाम लिंक पर क्लिक करना होगा। फिर नए पेज पर स्टूडेंट्स को अपना रोल नंबर भरकर सबमिट करना होगी। इसके बाद स्टूडेंट्स अपना परिणाम (Bihar Board Compartment Result 2024) और विषयवार प्राप्तांक (BSEB Marksheet) स्क्रीन पर देख सकेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।