BRA Bihar University: नाम छात्रा का, तस्वीर छात्र की...स्नातक सेकंड सेमेस्टर की परीक्षा के एडमिट कार्ड में कई गड़बड़ियां
मुजफ्फरपुर के बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में स्नातक सेकंड सेमेस्टर की परीक्षा के एडमिट कार्ड में गड़बड़ियां सामने आई हैं। छात्रों के एडमिट कार्ड पर गलत फोटो और नाम में त्रुटियाँ पाई गई हैं। सुधार के लिए छात्र विश्वविद्यालय पहुंच रहे हैं। परीक्षा नियंत्रक ने त्रुटियों को सुधारने का आश्वासन दिया है। 58 केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से चल रही है।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। एडमिट कार्ड पर नाम छात्रा का लेकिन उस पर लगी तस्वीर छात्र की। एक छात्र के नाम में गलती की गई है। बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में स्नातक सेकंड सेमेस्टर की शुरू हुई परीक्षा में एडमिट कार्ड में कई गलतियां मिल रही हैं।
इसमें सुधार के लिए लगातार छात्र विश्वविद्यालय पहुंच रहे हैं। सत्र 2024 - 28 के तहत स्नातक सेकंड सेमेस्टर की परीक्षा के लिए यूएमआइएस की ओर से जारी एडमिट कार्ड में कई गड़बड़ियां हैं। बीएमडी कॉलेज दयालपुर की छात्रा रुखसार परवीन के एडमिट कार्ड पर उसका नाम है लेकिन इस पर छात्र की फोटो लगा दी गई है।
इसकी शिकायत परीक्षा विभाग में की गई है। ऐसे कई मामले हैं जिनमें नाम, कालेज के नाम, विषय चयन और अन्य गलतियां की गई हैं। जिन छात्र-छात्राओं की परीक्षा गुरुवार को नहीं थी वे इसमें सुधार के लिए विश्वविद्यालय में दौड़ते रहे।
मामले को लेकर परीक्षा नियंत्रक डा. राम कुमार ने बताया कि एडमिट कार्ड में होने वाली त्रुटियों का सुधार किया जा रहा है। प्रयास किया जा रहा है कि कम से कम गलती हो।
58 केंद्रों पर शुरू हुई सेकंड सेमेस्टर की परीक्षा
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में 58 केंद्रों पर गुरुवार से स्नातक सेकंड सेमेस्टर की परीक्षा शुरू हुई। जिले में इसके लिए 14 केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार परीक्षा शांतिपूर्ण रही। परीक्षा में 1.30 लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं। पूर्व में यह परीक्षा सोमवार से शुरू होनी थी लेकिन तैयारी पूरी नहीं होने के कारण इसकी तिथि विस्तारित कर दी गई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।