Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Success Story: बैंक जॉब के साथ की बीपीएससी की तैयारी, दूसरी बार में 51वीं रैंक हासिल कर SDM बने अमित कुमार

    By Amit YadavEdited By: Amit Yadav
    Updated: Sun, 29 Oct 2023 05:03 PM (IST)

    BPSC Toppers Stories बीपीएससी 67वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में अमित कुमार ने इस एग्जाम में राज्यभर में 51वीं रैंक हासिल कर एसडीएम बनने का सपना पू ...और पढ़ें

    Hero Image
    Success Story: अमित कुमार ने दूसरी बार बीपीएससी एग्जाम क्रैक कर पाया एसडीएम का पद।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। BPSC Success Story: बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से 67वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। इस एग्जाम का स्तर बेहद कठिन जाता है और इसे पास करने के लिए कड़ी मेहनत और संघर्ष करना पड़ता है, लेकिन क्या हो कि कोई अपने सपने को पूरा करने के लिए दो बार उस एग्जाम को पास कर ले। आज हम सक्सेज स्टोरी में ऐसे ही व्यक्ति अमित कुमार की बात कर रहे हैं जिनका सपना केवल एसडीएम बनने का था। एसडीएम बनने के अपने सपने को उन्होंने दूसरी बार में बीपीएससी एग्जाम में 51वीं रैंक हासिल कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहली बार में पायी थी 95वीं रैंक

    अमित कुमार का सपना शुरू से ही केवल एसडीएम बनने का ही था। इसलिए उन्होंने पहली बार में बीपीएससी एग्जाम क्रैक करने के बावजूद इसकी तैयारी लगातार जारी रखी। पहली बार में उन्हें राज्य में 95वीं रैंक प्राप्त हुई थी 95वीं रैंक प्राप्त करने के बाद उन्हें प्रोबेशनरी ऑफिसर का पद प्राप्त हुआ था, लेकिन वे इस पद से संतुष्ट नहीं हुए और उन्होंने इसके लिए अपनी आगे की तैयारी जारी रखी। इसके बाद उन्होंने दिन में नौकरी और रात में पढ़ाई के जरिये इस बार एसडीएम बनने के सपने को पूरा कर लिया।

    दो बैंकों में भी कर चुके हैं सरकारी नौकरी

    ऐसा कहा जाता है कि बैंक में सरकारी नौकरी मिल जाये तो सबसे बेहतर है लेकिन अमित कुमार की कहानी अलग है। पहली बार में उन्हें विजया बैंक में नौकरी मिली। वहां काम करने के बाद उन्हें एसबीआई में जॉब मिल गयी है लेकिन उनका तो सपना अलग ही था। उनका मन यहां नहीं लगा और उन्होंने नौकरी छोड़ कर बीपीएससी की तैयारी की। इसके बाद उन्होंने बीपीएससी का एग्जाम दो बार क्रैक कर लिया।

    यह भी पढ़ें- IAS success story: स्व-अध्ययन से 22 की उम्र में क्रैक किया UPSC, पहले ही प्रयास में IAS बनीं चंद्रज्योति