Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BPSC 67th परीक्षा शेड्यूल bpsc.bih.nic.in पर जारी, 30 सितंबर से शुरू होगी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Sat, 25 Sep 2021 12:08 PM (IST)

    आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक उम्मीदवारों को फॉर्म में करेक्शन की सुविधा दी जाएगी। अभ्यर्थी 15 नवंबर 2021 तक आवेदन पत्र को एडिट कर सकते हैं और बदलाव कर सकते हैं। वहीं इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 555 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

    Hero Image
    BPSC 67th Exam 2021: बीपीएससी 67 वीं परीक्षा 2021 (BPSC 67th Exam 2021 notification)

    BPSC 67th Exam 2021: बीपीएससी 67 वीं परीक्षा 2021 (BPSC 67th Exam 2021 notification) की अधिसूचना जारी हो चुकी है। इसके मुताबिक, रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 30 सितंबर, 2021 से शुरू होगी और 5 नवंबर, 2021 को समाप्त होगी। बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) ने इस परीक्षा से संबंधित भर्ती का नोटिफिकेशन आधिकारिक आधिकारिक साइट bpsc.bih.nic.in पर जारी किया है। ऐसे में जो भी उम्मीदवार 67 वीं कंबाइंड प्रतियोगी परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे ऑफिशियल पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन नोटिफिकेशन को पढ़ने के बाद आवेदन कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, उम्मीदवारों को फॉर्म में करेक्शन की सुविधा दी जाएगी। अभ्यर्थी 15 नवंबर, 2021 तक आवेदन पत्र को एडिट कर सकते हैं और बदलाव कर सकते हैं। वहीं इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 555 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। BPSC की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल 555 पदों में बिहार प्रशासनिक सेवा में 88 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

    BPSC 67th Exam 2021: इन तिथियों का रखें ध्यान

    बीपीएससी 67वीं अधिसूचना जारी होने की तारीख- 24 सितंबर, 2021

    बीपीएससी आवेदन पत्र शुरू होने की तारीख- 30 सितंबर, 2021

    बीपीएससी के आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 11 नवंबर, 2021

    बीपीसी 67वें आवेदन पत्र के लिए सुधार विंडो 6 नवंबर - 15 नवंबर, 2021

    BPSC 67th नोटिफिकेशन को ऐसे करें डाउनलोड

    उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट - bpsc.bih.nic.in पर जाएं। इसके बाद होमपेज पर बीपीएससी अधिसूचना के लिए उपलब्ध लिंक पर क्लिक करें। अब ऑनलाइन बीपीएससी अधिसूचना पीडीएफ स्क्रीन पर खुलेगी। इसके बाद आगे के संदर्भ के लिए पीडीएफ डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेकर रखें।

    ऐसे होता है सेलेक्शन

    BPSC की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, चयन प्रक्रिया में प्रारंभिक परीक्षा और उसके बाद मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार शामिल होंगे। जो उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करेंगे उन्हें मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। इन सभी परीक्षाओं की तिथियां नियत समय पर जारी की जाएंगी।