BPSC Exam Dates 2021: 67वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा, सीडीपीओ समेत अन्य परीक्षाओं की तिथियां घोषित, bpsc.bih.nic.in पर करें चेक
BPSC Exam Dates 2021 ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर उम्मीदवार विभिन्न परीक्षाओं की तारीख की जांच कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को वेबसाइट पर परीक्षा कैलेंडर सेक्शन में एंटर करना होगा। 67वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा 12 दिसंबर 2021 को आयोजित की जानी है।

BPSC Exam Dates 2021: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने वर्ष 2021 में आयोजित की जाने वाली विभिन्न परीक्षाओं के लिए एग्जाम कैलेंडर जारी किया है। बीपीएससी ने 67वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा, मोटरयान निरीक्षक लिखित प्रतियोगिता परीक्षा सहित अन्य कई परीक्षाओं की संभावित तिथियों की घोषणा कर दी है। ऑफिशियल वेबसाइट, bpsc.bih.nic.in पर जाकर, उम्मीदवार विभिन्न परीक्षाओं की तारीख की जांच कर सकते हैं। इसके लिए, उम्मीदवारों को वेबसाइट पर परीक्षा कैलेंडर सेक्शन में एंटर करना होगा।
बीपीएससी की वेबसाइट पर उपलब्ध एग्जाम कैलेंडर के अनुसार, मोटरयान निरीक्षक लिखित प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 17 और 18 सितंबर, 2021 को किया जाना है। वहीं, सहायक प्राध्यापक, असैनिक अभियंत्रण / कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रिकल्स एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग परीक्षाओं का आयोजन 21 सितंबर, 2021 को किया जाना प्रस्तावित है। इसके अलावा, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (CDPO) प्रारंभिक परीक्षा 31 अक्टूबर, 2021 को आयोजित की जाएगी। जबकि, 67वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा 12 दिसंबर, 2021 को आयोजित की जानी है।
बता दें कि आयोग की वेबसाइट पर जारी नोटिस के अनुसार, अपरिहार्य कारणों से इन परीक्षाओं की तिथियों में परिवर्तन भी किया जा सकता है। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीपीएससी के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि कोविड या अन्य कारणों से परीक्षा तिथियों में बदलाव भी संभव है। आयोग ने अभी 67वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा आयोजित की जाने वाली 67वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए अभी तक सिर्फ 225 सीटें ही विभिन्न विभागों की ओर से आयोग को प्राप्त हुई हैं। इसमें सबसे अधिक ग्रामीण विकास पदाधिकारी के लिए 133 रिक्तियां प्राप्त हुई हैं। संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक के अनुसार, आयोग को अब तक पुलिस उपाधीक्षक और वरीय उप समाहर्ता के पदों के लिए एक भी रिक्ति प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि 31 अगस्त तक रिक्तियों की प्रतीक्षा की जाएगी। इसके बाद, डिटेल एडवर्टाइजमेंट जारी किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।